अलवर. जिले के बानसूर में आए दिन फायरिंग करने के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है. शुक्रवार को बदमाशों ने बानसूर के गांव बबेड़ी में एक युवक पर फायरिंग कर दी, जिससे युवक के पैर में गोली लग गई. घायल युवक को बानसूर लाया गया, जहां से युवक को कोटपूतली रेफर कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
हरसौरा थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि बानसूर के हरसौरा थानांतर्गत बबेड़ी गांव में बदमाशों ने एक युवक पवन सैन को गाड़ी में बैठने को कहा. युवक के गाड़ी में बैठने से इनकार करने पर सुभाष गुर्जर व राजू गुर्जर ने युवक पर फायरिंग कर दी, जिससे गोली युवक के पैर में लगी और वह घायल हो गया. पवन सैन को अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां से उसको कोटपूतली रेफर कर दिया गया.
पढ़ें- जयपुरः पुलिस का नकली कपड़ा बनाने वाली फर्म पर छापा, संचालक गिरफ्तार
वहीं 24 घंटे से पहले ही हरसौरा थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनको रविवार को बानसूर न्यायालय में पेश किया जाएगा. बता दें कि बदमाश सुभाष गुर्जर हिस्ट्रीशीटर विक्रम बबेड़ी का भाई बताया जा रहा है. विक्रम भी कई मामलों में पुलिस का मोस्ट वांटेड रहा है.