अलवर. जिले में अलवर नगर परिषद, भिवाड़ी नगर परिषद और थानागाजी नगर पालिका के चुनाव होने हैं. अलवर नगर परिषद में 65 वार्ड, भिवाड़ी नगर परिषद में 60 वार्ड व थानागाजी नगरपालिका में 25 वार्ड हैं. इस हिसाब से जिले के 150 वार्डों के लिए नामांकन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू हो चुकी है. यह प्रक्रिया 5 नवंबर तक जारी रहेगी.
अलवर नगर परिषद क्षेत्र में पहले दिन वार्ड नंबर 25 के लिए दो नामांकन भरे गए. इसमें एक ने कांग्रेस तो दूसरे ने भाजपा के रूप में अपना आवेदन किया. हालांकि, अभी तक भाजपा व कांग्रेस की तरफ से अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं. लेकिन, प्रत्याशियों को सिंबल बाद में देने पड़ते हैं. इसलिए संभावित लोग पहले नामांकन भर सकते हैं. हालांकि, 4 से 5 नवंबर तक दोनों ही पार्टियों की सूची आने की संभावना है.
पढ़ें- हरियाणा के परिणाम ने बदल दी नेताओं की रणनीति, अब अलवर निकाय चुनाव में स्थानीय मुद्दे ही होंगे अहम
अलवर में कांग्रेस व भाजपा की तरफ से निकाय चुनाव में पूरी ताकत झोंकी जा रही है. टिकट पाने के लिए प्रत्याशी जोर आजमाइश कर रहे हैं. अलवर में दोनों ही पार्टियों के नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. नामांकन प्रक्रिया के दौरान रविवार का अवकाश रहेगा तो वहीं सोमवार व बुधवार को सबसे ज्यादा नामांकन पत्र दाखिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग नामांकन फार्म लेकर जा रहे हैं.