राजगढ़ (अलवर). राजगढ़ थाना क्षेत्र के बूचपुरी गांव में नीलगाय के बाइक से टकरा जाने से पिता-पुत्र उछलकर कुएं में गिर गए. जिससे दोनों की मृत्यु हो गई. वहीं इस घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दौनों को राजगढ़ चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया. वहीं इस घटने से गांव में मातम का माहौल बन गया है.
इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि बूचपुरी गांव निवासी रामसिंह मीना ने राजगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया कि बुधवार की शाम को करीब 4 बजे उसके पिताजी दानाराम मीना ड्यूटी करके राजगढ़ से वापस अपने गांव आ रहे थे. इसी दौरान उसके भाई अनिल मीना ने पिताजी को फोन करके बताया कि वह भी अलवर से माचाड़ी आ रहा है. इसके बाद पित-पुत्र एक साथ चले.
वहीं उसके पिताजी दानाराम मीना और भाई अनिल मीना दोनों शाम को करीब साढ़े छह बजे बाइक पर सवार होकर बूचपुरी गांव आ रहे थे. रास्ते में बूचपुरी गांव के जीएसएस के पास ग्रेवल सडक पर अचानक नीलगाय आ गई. जिससे बाइक नीलगाय से टकरा गई. जिसके बाद उसके पिता दानाराम और भाई अनिल मीना कुएं में उछलकर गिर गए.
यह भी पढ़ें- अलवर सरस डेयरी में हुई आमसभा, दूध पलकों ने रखी समस्या
इसके बाद राहगीरों को इस घटना का पता चला, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुएं से दोनों को बाहर निकलवाकर राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने दोनों पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने गुरूवार को मृतक पिता-पुत्र का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.