बानसूर (अलवर). क्षेत्र में बीते 11 अप्रैल को दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. ऐसे में हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति गिरफ्तार किया है. जहां शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया.
बानसूर थानाधिकारी नरेश चंद शर्मा ने बताया कि 11अप्रेल को बानसूर के गांव फतेहपुर में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था. वहीं बानसूर क्षेत्र के गांव फतेहपुर में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा मकान बनाया जा रहा था उसी को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी खेल हो गया था. उसी दौरान दूसरे पक्ष के ओर से कुल्हाड़ी चाकू और लाठियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया.
जिसमें एक पक्ष के पिता-पुत्र सहित एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को लहूलुहान स्थिति में बानसूर सीएचसी हॉस्पिटल लाया गया. जहां उपचार कर गंभीर अवस्था में तीनों जनों को कोटपूतली वीडीएम हॉस्पिटल के लिए रेफर किया था. जहां पुत्र ने इलाज के दौरान दम तौड़ दिया.
वहीं मृतक की पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष पर हत्या का मामला दर्ज करवाया था पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी रामनिवास को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.