ETV Bharat / state

अलवरः बदमाशों ने व्यापारी पर की फायरिंग - बाल बाल बचा व्यापारी

अलवर जिले के नीमराणा कस्बे के मुख्य सड़क मार्ग पर रात 10 बजे बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने पुराना तहसील भवन समीप चूड़ी मार्केट बाजार में पहले तो एक अजय नामक व्यापारी को निशाना बना फायरिंग की और बाद में कस्बा निवासी केदारनाथ योगी के घर पर फायरिंग कर फरार हो गए.

Miscreants firing on businessman, alwar news, अलवर न्यूज
बदमाशों ने व्यापारी पर की फायरिंग
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 11:13 PM IST

बहरोड़ (अलवर) जिले के नीमराणा कस्बे के अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापरी पर फायरिंग करने के बाद फरार हो गए. घटना के दौरान दुकानदार ने बचाओ बचाओ की आवाजें लगाई तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हुई, लेकिन इससे पहले ही बाईक पर सवार तीनों अज्ञात बदमाश कस्बा से माजरी कला रोड़ की ओर भागते हुए फरार हो गए.

बदमाशों ने व्यापारी पर की फायरिंग

पढ़ेंः अलवर : बहरोड़ में होटल मैनेजर से मारपीट मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस ने आकर जांच पड़ताल की और बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कराई.
बता दें कि पुलिस बदमाशों की बाइक की तलाश में जुट गई, लेकिन पुलिस अभी तक बदमाशों का पता नहीं लगा पाई. जबकि कस्बे में सरेआम बदमाशों की फायरिंग की घटना से दहशत का माहौल बन गया. वहीं मौके पर पंहुचे नीमराणा थानाधिकारी हरदयाल सिंह यादव और नीमराणा पुलिस उपाधीक्षक नवाब खान घटना की जांच में लोगों से पूछताछ करते जानकारी ली है.

बहरोड़ (अलवर) जिले के नीमराणा कस्बे के अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापरी पर फायरिंग करने के बाद फरार हो गए. घटना के दौरान दुकानदार ने बचाओ बचाओ की आवाजें लगाई तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हुई, लेकिन इससे पहले ही बाईक पर सवार तीनों अज्ञात बदमाश कस्बा से माजरी कला रोड़ की ओर भागते हुए फरार हो गए.

बदमाशों ने व्यापारी पर की फायरिंग

पढ़ेंः अलवर : बहरोड़ में होटल मैनेजर से मारपीट मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस ने आकर जांच पड़ताल की और बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कराई.
बता दें कि पुलिस बदमाशों की बाइक की तलाश में जुट गई, लेकिन पुलिस अभी तक बदमाशों का पता नहीं लगा पाई. जबकि कस्बे में सरेआम बदमाशों की फायरिंग की घटना से दहशत का माहौल बन गया. वहीं मौके पर पंहुचे नीमराणा थानाधिकारी हरदयाल सिंह यादव और नीमराणा पुलिस उपाधीक्षक नवाब खान घटना की जांच में लोगों से पूछताछ करते जानकारी ली है.

Intro:नीमराणा कस्बे के मुख्य सड़क मार्ग पर रात 10 बजे हाईपावर बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने पुराना तहसील भवन समीप चूड़ी मार्केट बाजार में पहले तो एक अजय नामक व्यापारी को निशाना बना फायरिंग की ओर बाद में कस्बा निवासी केदारनाथ योगी के घर पर फायर कर फरार होगए।Body:नीमराणा -एंकर- नीमराणा कस्बे के मुख्य सड़क मार्ग पर रात 10 बजे हाईपावर बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने पुराना तहसील भवन समीप चूड़ी मार्केट बाजार में पहले तो एक अजय नामक व्यापारी को निशाना बना फायरिंग की ओर बाद में कस्बा निवासी केदारनाथ योगी के घर पर फायर कर फरार होगए। घटना के दौरान दुकानदार ने बचाओ बचाओ की आवाजें लगाई तो मौके पर भीड़ इकठ्ठा हुई लेकिन इससे पहले ही बाईक पर सवार तीनो अज्ञात बदमाश कस्बा से माजरी कला रोड़ की ओर भागते फरार हो गए बताए। लोगो ने पुलिस को घटना की सूचना भी दी जिसके बाद मौके पर पुलिस ने आकर जांच पड़ताल भी की ओर बदमाशो की तलाश में नाकाबंदी भी कराई ओर बदमाशो की व बाइक की तलाश में भी जुट गई किन्तु पुलिस को अभी तक बदमाशो का पता नही लग पाई । जबकि घटना से कस्बा में सरे आम बदमाशो की फायरिंग की घटना से दहशत का माहौल बन गया। घटना स्थल पर केदार योगी के घर की दीवार पर लगी एक गोली का खोल भी मौके पर मिला बताया किंतु पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नही की है। मौके पर पँहुचे नीमराणा थानाधिकारी हरदयाल सिंह यादव व नीमराणा पुलिस उपाधीक्षक नवाब खान घटना की जांच में लोगो से भी पूछताछ करते जानकारी ली है। बाइट- व्यापारी , बाइट- व्यापारीConclusion:सरे आम बदमाशो की फायरिंग की घटना से दहशत का माहौल बन गया। घटना स्थल पर केदार योगी के घर की दीवार पर लगी एक गोली का खोल भी मौके पर मिला बताया किंतु पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नही की है। मौके पर पँहुचे नीमराणा थानाधिकारी हरदयाल सिंह यादव व नीमराणा पुलिस उपाधीक्षक नवाब खान घटना की जांच में लोगो से भी पूछताछ करते जानकारी ली है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.