अलवर. अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के मल्लाकाबास के मौसम हत्याकांड का मामला दिनों दिन तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को ग्राम पंचायत जावली सहित आसपास के कई गांवों के सर्व समाज के लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व जुलूस निकाला. मेव समाज के नेताओं ने सरकार से पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिले के हालात खराब हो रहे हैं. लगातार घटनाएं हो रही हैं. लोगों को टारगेट करके मारा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Nasir-Junaid Murder Case : जाबिर को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर पथराव, ASI सहित दो घायल
मृतक की पत्नी को नौकरी व बच्चों को मुफ्त शिक्षा की मांगः अलवर में मौसम हत्याकांड को लेकर शहर का माहौल गरमाता जा रहा है. अलवर जिला मुख्यालय पर मोती डूंगरी से मिनी सचिवालय तक मेव समाज ने रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मौसम हत्याकांड के मामले की उच्च अधिकारियों से जांच करवाने, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, बच्चों को मुफ्त शिक्षा व 50 लाख रुपये का मुआवजा और हत्या के मामले में शेष आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की गई. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे. इस दौरान मेव समाज के नेता व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. लोगों ने घटना को लेकर खासा रोष देखने को मिला.
क्षेत्र में बना हुआ है तनावः गौरतलब है कि मल्ला का बास निवासी मौसम उर्फ मूसा का अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी थी और शव के टुकड़े-टुकड़े कर गोविंदगढ़ के श्मशान घाट में जला दिया गया था. इसलिए समाज के लोगों ने प्रशासन से न्याय की मांग की है. इस घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन में हंगामे का सिलसिला चला. जिला कलेक्टर ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के बात कहीं है. वहीं एसपी ने मामले में निष्पक्ष जांच करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को सजा मिलेगी. पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है.