अलवर. पुलिस के लिहाज से अलवर को दो हिस्सों में बांट दिया गया है. जिसके तहत अलवर में 20 थाने और भिवाड़ी में 18 थाने शामिल किए गए है. जिले में अब दो एसपी होंगे. अलवर प्रदेश का पहला ऐसा जिला होगा, जिसमें दो एसपी बैठेंगे. अलवर जिले में थानागाजी नया सर्किल बनाया गया है. तो वहीं भिवाड़ी में तिजारा को नया सर्किल बनाया गया है.
इसी तरह से अलवर जिले में अलवर उत्तर, अलवर दक्षिण, अलवर ग्रामीण, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़ व थानागाजी सर्किल रखा गया है. इसी तरह से भिवाड़ी जिले में भिवाड़ी, शनगढ़ बास, बहरोड़, नीमराणा और तिजारा सर्किल रखा गया है.
पढ़ें: नशे को लेकर जिला पुलिस और एसओजी मिलकर करेंगे काम : डीजीपी
जानकारी के अनुसार दोनों जिले में थाने और उनमे लगाए गए स्टाफ यथावत रहेंगे. हालांकि दोनों जिलो में संसाधन जुटाने का काम अभी चल रहा है. बेहतर पुलिसिंग के मद्देनजर गश्त के लिए पर्याप्त गाड़ी, थानों में पर्याप्त स्टाफ और संसाधन जुटाए जा रहे हैं. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि डॉ अमनदीप सिंह मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं.
बता दें कि अलवर जिले में अकेले में 18000 के आसपास मामले हर साल दर्ज होते हैं. तो वहीं पूरे प्रदेश में 16 से 17000 मामले दर्ज होते हैं. ऐसे में साफ है कि अलवर में क्राइम का ग्राफ सबसे ज्यादा है. कुछ दिन पहले जिले के थानागाजी में हुई गैंगरेप की घटना के दौरान, थानागाजी पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर में दो एसपी लगाने की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें: अजमेर: खारी नदी में एकाएक बढ़ा पानी का आवक, ग्रामीण में दहशत
वहीं काफी समय से लगातार अलवर में नए एसपी की तैनाती की प्रक्रिया चल रही थी. लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते मामला ठंडा पड़ गया था. चुनाव समाप्त होते ही अलवर में दो एसपीओ की तैनाती कर दी गई है. विशेषज्ञों की मानें तो इससे जिले में बढ़ते क्राइम के ग्राम में कमी आएगी.
वहीं इस फैसले से आम जनता को भी राहत मिलेगी. भिवाड़ी नीमराना बहरोड़ सहित दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को एसपी से मिलने के लिए अलवर आना पड़ता था. इसमें उन को खासी परेशानी होती थी और समय की बर्बादी भी होती थी. इसलिए लंबे समय से अलवर में दो एसपी की मांग चल रही थी.