अलवर. प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला शुक्रवार को अलवर (Alwar in charge minister BD Kalla reached Alwar) पहुंचे. उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सरकार के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. साथ ही कहा कि जो एसडीएम, एडीएम, तहसीलदार व पटवारी या अन्य विभाग के अधिकारी आम जनता व कार्यकर्ता के काम नहीं करेंगे, तो उन्हें जिले में नहीं रहने दिया जाएगा. इसके बाद उन्होंने जिला परिषद में जिला स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक ली.
बीडी कल्ला ने सर्किट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार के कार्यो की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता से ही पार्टी मजबूत होती है. मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने जिलों में लंबित लोगों के काम करने व लोगों की समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जो अधिकारी कर्मचारी आम जनता व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के काम नहीं करेंगे, उन्हें जिले में नहीं रहने दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग सहित अन्य सरकारी विभाग के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है. जहां कार्यकर्ताओं को पूरा अधिकार मिलता है. अपना उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कम समय में वो मंत्री सहित कई पदों पर रहे. कांग्रेस में कार्यकर्ताओं को पूरी तवज्जों दी जाती है. कार्यकर्ताओं से पार्टी मजबूत होती है. उन्होंने केंद्र सरकार भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा केंद्र सरकार ने सभी युवाओं को रोजगार देने, महंगाई दर कम करने, पानी सहित सभी व्यवस्थाएं करने के झूठे वादे किए. भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है. भाजपा खुद को हिंदुओं का ठेकेदार समझती है.
इस दौरान विधायकों ने अपने क्षेत्र की समस्या प्रभारी मंत्री के सामने रखी. इन समस्याओं को सुनने के बाद प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी समस्याओं के समाधान के प्रयास किए जाएंगे. जिला स्तर की जो समस्याएं हैं. उनको जिला परिषद में बैठक में अधिकारियों के सामने रखकर उन पर विचार विमर्श किया जाएगा. साथ ही अन्य समस्याएं जो प्रदेश स्तर की है या विभाग स्तर की है. उनको मंत्री तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं कि हमेशा वो रक्षा करते हैं व उनका सम्मान करते हैं. उन्होंने आगे कहा हाल ही में जो गहलोत सरकार ने बजट पेश किया है. उससे भाजपा हिल चुकी है. ईस्टर्न कैनाल योजना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना पश्चिमी राजस्थान के लिए लाइफ लाइन का काम करेगी. इससे पीने के पानी की समस्या पूरी तरह से समाप्त होगी.