मुण्डावर (अलवर). कस्बे में कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन को लेकर कस्बेवासी और दुकानदार ज्यादा सजग नहीं दिखाई दे रहे हैं, जिसके चलते अति आवश्यक सेवाओं में मिली छूट के बीच में अन्य दुकानें भी खुलना शुरू हो गई हैं.
समझाइश के बाद भी नहीं मानने पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया गया है. तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा के निर्देशन में नायब तहसीलदार अविनाश विजय, विवेक कटारिया सहित प्रशासन के दल ने आवश्यक सेवाओं के अलावा कस्बे में कई जगह अन्य दुकानें भी खुली हुई देखी, इस पर सोमवार को कार्रवाई करते हुए कस्बे में स्टेशनरी, जूते चप्पल और अन्य सामान की दो दुकानों को सीज किया गया.
पढ़ेंः मजबूरी इसी का नाम है...खेत में बिखरे दानों को चुनकर बुझा रहे पेट की आग
कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस बल मौजूद थे. केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा कोरोना महामारी के तहत जारी प्रोटोकॉल के तहत लॉकडाउन में मिली हुई छूट के समय पर अति आवश्यक सेवाओं की ही दुकानें ही खोली जाएं. अन्य दुकानें खोलने पर दुकान सीज करने के साथ ही लॉकडाउन उल्लंघन करने का मामला भी दर्ज किया जाएगा.