अलवर. जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला परिषद के सभागार में जिले के सभी अधिकारियों की एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने की. इस बैठक में कोरोना वायरस के दौरान सभी विभागों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने और साथ ही जनता को सतर्क करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए.
बैठक के बाद जिला कलेक्टर ने बताया कि सोमवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए जिले में उपखंड अधिकारियों को जिम्मेदारी प्रदान कर दी गई है. साथ ही कहा गया है कि स्थानीय पुलिस अधिकारियों से मिलकर सीमित क्षेत्रों का चयन कर कंटेनमेंट जोन बनाकर स्थिति को संभाले.
पढ़ें- Ground Report: सरकार की अस्पष्ट गाइडलाइन के चलते कंटेनमेंट क्षेत्रों में भी खुले मॉल और कॉम्प्लेक्स
उन्होंने कहा कि कर्फ्यू बहुत क्षेत्रों में नहीं लगाने के निर्देश भी सभी एसडीएम को दिए हैं. जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो और उन क्षेत्रों में मेडिकल समेत तमाम तरह के कार्य किए जा सके. जिला कलेक्टर ने बताया कि यह रिपोर्ट आनी ही थी. क्योंकि बहुत सारी जांच पेंडिंग थी और जब ज्यादा जांच पेंडिंग होती है तो पॉजिटिव भी ज्यादा मिलते हैं. अभी भी 1500 से ज्यादा जांच और पेंडिंग है.
जिला कलेक्टर ने कहा कि यह संख्या और बढ़ सकती है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सावधानी ही सबसे बड़ा उपाय है. हम सभी जिले वासियों को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए मास्क का प्रयोग करना है. उन्होंने कहा कि जो कोरोना पॉजिटिव मरीज सोमवार को सामने आए हैं, वह ज्यादातर बाहर से आए हैं. इनमें अलवर से बाहर काम करने गए और अलवर में काम करने आए दोनों ही तरह के लोग शामिल हैं. बैठक में तीनों अतिरिक्त जिला कलेक्टरों के अलावा अन्य और अधिकारी भी मौजूद रहे.