अलवर. बानसूर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर आनंदी बानसूर दौरे पर पहुंची. जहां उन्होंने बानसूर के सीएचसी अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां ओपीडी के बाहर खड़े मरीजों से अस्पताल की ओर से दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. वहीं सीएससी हॉस्पिटल के प्रसव वार्ड और जननी वार्ड पर पहुंच कर महिलाओं की कुशलक्षेप जानी.
जिला कलेक्टर आनंदी ने जननी वार्ड में बच्ची की मां से बात कर उनका हालचाल जाना और हॉस्पिटल की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इसके पश्चात जिला कलेक्टर आनंदी बानसूर में बनाए गए कस्बे के अग्रसेन धर्मशाला में कोविड सेंटरों का दौरा किया और व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही बानसूर उपखंड कार्यालय पर अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए. वहीं उपखंड कार्यालय पर कस्बे के व्यापारियों ने बाजार का समय निर्धारित करने को लेकर ज्ञापन भी दिया.
पढ़ें- दूदू: चना खरीद की मांग को लेकर किसानों ने निकाली रैली, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
फरियादी भी अपनी गुहार लेकर जिला कलेक्टर के पास पहुंचे. जहां कलेक्टर आनंदी को अपनी पीड़ा बताई. इस मौके पर जिला कलेक्टर आनंदी ने कहा कि अलवर जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. जिससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. साथ ही जिला कलेक्टर ने लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस की पालना करने की अपील की.