अलवर. एक शादी समारोह में डीजे की बात को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें दूसरे पक्ष की महिला सहित करीब 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. एहतियातन गांव में पुलिस तैनात की गई है.
ये भी पढ़ेंः कोटा में दो गुटों में मारपीट, वीडियो वायरल...दोनों पक्षों ने दर्ज करवाया मामला
एक महिला के दांत टूटे दूसरी के पैर में फ्रैक्चरः घायल के परिजनों ने बताया यह सभी कुकड़ीया का बाद सिकरी के निवासी है. वह रिश्तेदारी में नौगावा के मुंदपुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे. शादी में डीजे की बात को लेकर कुछ लोगों में झगड़ा हो गया. विवाद बढ़ने पर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. इस दौरान फकरू, मगरू, साहिल सहित करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडे सरियों से उन पर हमला कर दिया. इस घटना में मुफीद, आवीद, रेशमी, निशता घायल हो गए. इस घटना में एक निशता नाम की महिला के दांत टूट गए. जबकि महिला रेशमी के पैर में फैक्चर हो गया.
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरारः घटना के दौरान मौके पर भगदड़ मच गई. शादी का कार्यक्रम बीच में रुक गया. बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हुए. वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को निजी वाहनों से अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करवाया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. पीड़ित के परिजनों द्वारा संबंधित थाना पुलिस में शिकायत दी गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए तो उसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों से पूछताछ की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज करके घायलों के बयान दर्ज किए. घटना के बाद से आरोपी गांव से फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.