बहरोड़ (अलवर). जिले की जेल में फायरिंग के मामले में बंद एक बदमाश ने जेल से दीपावली पर सोशल मीडिया पर फोटो अपडेट करने से जेल सुरक्षा की पोल खुल गई. जिसके बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जेल डीआईजी विकास कुमार गुरुवार रात बहरोड़ जेल पहुंचे. जहां उन्होंने जेल सुरक्षा व्यवस्था में कई खामियां पाई. इस दौरान विकास ने बताया कि मामले की जांच पूरी होने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बहरोड़ उप कारागृह में बंद कैदी बेखौफ होकर सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर रहे हैं. जिसका ताजा मामला जेल में फायरिंग मामले में बंद अपराधी अजय सिंह ने जेल के अंदर क्लिक की फोटो को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए दीपावली की बधाई दे डाली.
पढ़ेः पाकिस्तान: कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में धमाका, 65 की मौत
वहीं अजय के इस पोस्ट पर दो घटें में ही तीन सौ से अधिक लाइक्स और डेढ सौ से अधिक कमेंट आ गए थे. मामले की जानकारी जेल प्रशासन को लगने के बाद कैदी ने फेसबुक से पोस्ट को डिलीट कर दी थी, लेकिन तब तक लोगों ने पोस्ट के स्क्रीन शॉट लेकर वायरल कर दिए थे.