भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी उपखंड के बाबा मोहनराम मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की चाय पीने से अचानक तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद घटना की जानकारी लगते ही भिवाड़ी फूलबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और श्रद्धालुओं को भिवाड़ी सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती करवाया, जहां एक व्यक्ति की हालत नाजुक होने पर उसे अलवर रेफर किया गया.
बता दें कि दो माह में इसी मंदिर में ये दूसरी फ़ूड पॉइजनिग की वारदात हुई है. बेहोश हुए सभी श्रद्धालु हरियाणा, राजस्थान और उत्तरप्रदेश से रात में बाबा मोहनराम मंदिर में दर्शन करने आए थे. जहां मंदिर के पास ही एक चाय की दुकान पर सभी ने चाय पी, चाय पीने के करीब आधे घंटे बाद ही सभी अचेत हो गए. बता दें कि बेहोश होने वाले श्रद्धालु में 7 महिलाएं और 3 पुरुष है जिन्हें अस्पताल भर्ती करवाया गया है साथ ही एक व्यक्ति की हालत नाजुक होने पर उसे अलवर रेफर किया गया है.
पढ़ेंः अलवर में फिर भीड़ ने 3 युवकों की कर दी पिटाई, एक घायल की हालत गंभीर
वहीं श्रद्धालुओं के अचेत होने के बाद उनके साथ आए अन्य श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया. जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चाय बनाने वाले व्यक्ति से पूछताछ के बाद उसकी चाय और दूध के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया. 7 महिलाएं और 3 पुरषो को अस्पताल पहुचाया गया।