ETV Bharat / state

स्पेशल रिपोर्ट: साल 2019 में अपराध का गढ़ रहा अलवर, मीडिया में खूब रही चर्चा

अलवर जिला इस साल 2019 में अपराध की राजधानी बन चुका है. जिले में अगर अपराध की बात करें तो बहरोड़ में सबसे ज्यादा आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया गया. साफतौर पर अलवर के बहरोड़ में 2019 का साल कुछ घटनाओं को लेकर काफी खराब रहा. जिसकी वजह से बहरोड़ का नाम अपराध की लिस्ट में भी शामिल हुआ. 2017 में पहलू हत्याकांड हो या फिर अब साल 2019 में पपला फरार मामला. इन सब के चलते बहरोड़ का नाम प्रदेश में काफी खराब हो चुका है.

Alwar latest news, गौतस्कर पहलू कांड
2019 में हुई घटनाओं को लेकर बदनाम हुआ बहरोड़
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 11:36 PM IST

बहरोड़ (अलवर). 2019 बहरोड़ को बदनाम कर गया है. 2017 में पहलू हत्या कांड हो या पपला फरारी मामला हो या फिर बसपा नेता और बदमाश जसराम पटेल हत्याकांड हो ये सभी वारदातें बहरोड़ को बदनाम कर गई. इन चार घटनाओं के अलावा छोटी मोटी वारदातें तो अलग ही है.

वहीं, कांग्रेस की सरकार बनते ही गौतस्कर पहलू कांड को दोबारा से खुलवाकर जांच शुरु करना और जिला कोर्ट की ओर से पहलू मामले में बरी हुए 6 नामजद लोगों को आरोपी बना दिया गया. जिसकी जांच अभी भी चल रही है.

2019 में हुई घटनाओं को लेकर बदनाम हुआ बहरोड़

वहीं, जसराम पटेल की जुलाई में उसी के गांव जेनपुरबास में आपसी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई थी. अक्टूबर को बहरोड़ के गोकलपुर गांव में अवैध वसूली को लेकर दूध डेयरी पर फायरिंग कर चार गाड़ियों में लगा दी थी. जिस पर खुद जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने मौके पर पहुंच कर मामले में जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की बात कही थी.

पढ़ें- गोवा के राज्यपाल पहुंचे बहरोड़, लोगों ने किया स्वागत

बता दें कि इन घटनाओं के अलावा अन्य सैकड़ों घटनाएं क्षेत्र में घटी है. इस चारों घटनाओं से बहरोड़ की पूरे देश मे बदनामी तो हुई, इसके साथ ही अपराध में बहरोड़ का नाम भी रहा. अब देखना होगा कि आने वाला साल बहरोड़ के लिए कैसा होगा.

बहरोड़ (अलवर). 2019 बहरोड़ को बदनाम कर गया है. 2017 में पहलू हत्या कांड हो या पपला फरारी मामला हो या फिर बसपा नेता और बदमाश जसराम पटेल हत्याकांड हो ये सभी वारदातें बहरोड़ को बदनाम कर गई. इन चार घटनाओं के अलावा छोटी मोटी वारदातें तो अलग ही है.

वहीं, कांग्रेस की सरकार बनते ही गौतस्कर पहलू कांड को दोबारा से खुलवाकर जांच शुरु करना और जिला कोर्ट की ओर से पहलू मामले में बरी हुए 6 नामजद लोगों को आरोपी बना दिया गया. जिसकी जांच अभी भी चल रही है.

2019 में हुई घटनाओं को लेकर बदनाम हुआ बहरोड़

वहीं, जसराम पटेल की जुलाई में उसी के गांव जेनपुरबास में आपसी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई थी. अक्टूबर को बहरोड़ के गोकलपुर गांव में अवैध वसूली को लेकर दूध डेयरी पर फायरिंग कर चार गाड़ियों में लगा दी थी. जिस पर खुद जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने मौके पर पहुंच कर मामले में जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की बात कही थी.

पढ़ें- गोवा के राज्यपाल पहुंचे बहरोड़, लोगों ने किया स्वागत

बता दें कि इन घटनाओं के अलावा अन्य सैकड़ों घटनाएं क्षेत्र में घटी है. इस चारों घटनाओं से बहरोड़ की पूरे देश मे बदनामी तो हुई, इसके साथ ही अपराध में बहरोड़ का नाम भी रहा. अब देखना होगा कि आने वाला साल बहरोड़ के लिए कैसा होगा.

Intro:2019 बहरोड को बदनाम कर गया । 2017 में पहलू हत्या कांड हो या पपला फ़रारी मामला हो या फिर बसपा नेता व बदमाश जसराम पटेल हत्या कांड हो ये सभी वारदातें बहरोड को बदनाम कर गई Body:बहरोड- एंकर- 2019 बहरोड को बदनाम कर गया । 2017 में पहलू हत्या कांड हो या पपला फ़रारी मामला हो या फिर बसपा नेता व बदमाश जसराम पटेल हत्या कांड हो ये सभी वारदातें बहरोड को बदनाम कर गई । इन चार घटनाओ के अलावा छोटी मोटी वारदातें अलग है । कांग्रेस सरकार के बनते ही गोतस्कर पहलू कांड को दोबारा से खुलवाकर जांच सुरु करना । और जिला कोर्ट कर द्वारा पहलू मामले में बरी हुए 6 नामजद लोगो को आरोपी बना दिया । जिसकी जांच अभी चल रही है । वहीं जसराम पटेल की जुलाई में उसी के गांव जेनपुरबास में आपसीं रंजिस के चलते गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई थी । अकटुम्बर को बहरोड के गोकलपुर गांव में अवैध वसूली को लेकर दूध डेयरी पर फायरिंग कर चार गाड़ियों में लगा दी थी ।।जिस पर खुद जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने मौके पर पहुंच मामले में जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की बात कही थी । इसके अलावा सेकड़ों घटनाएं क्षेत्र में घटी । इस चारों घटनाओ से बहरोड अलवर की पूरे देश मे बदनामी तो हुई इसके साथ ही अपराध में बहरोड का नाम भी रहा । अब देखना होगा कि आने वाला साल कैसा होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा । पीटीसी - हंसराज बहरोडConclusion:कांग्रेस सरकार के बनते ही गोतस्कर पहलू कांड को दोबारा से खुलवाकर जांच सुरु करना । और जिला कोर्ट कर द्वारा पहलू मामले में बरी हुए 6 नामजद लोगो को आरोपी बना दिया । जिसकी जांच अभी चल रही है । वहीं जसराम पटेल की जुलाई में उसी के गांव जेनपुरबास में आपसीं रंजिस के चलते गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई थी । अकटुम्बर को बहरोड के गोकलपुर गांव में अवैध वसूली को लेकर दूध डेयरी पर फायरिंग कर चार गाड़ियों में लगा दी थी ।।जिस पर खुद जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने मौके पर पहुंच मामले में जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की बात कही थी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.