ETV Bharat / state

स्पेशल रिपोर्ट: देश भर को अलवर की प्याज का इंतजार, इस बार किसानों के खिले चेहरे - निगाहें अलवर की प्याज पर

देश भर में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं प्याज आम आदमी की हद से दूर हो चुका है. ऐसे में देश के लोगों को केवल अलवर की प्याज का इंतजार है, क्योंकि सर चार्ज लगने के कारण और देश भर में बारिश और बाढ़ के चलते केवल मध्य प्रदेश से प्याज सप्लाई हो रही है.

alwar news, alwar onion news, अलवर न्यूज, अलवर लेटेस्ट न्यूज, अलवर मंडी खबर
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 10:02 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 12:52 PM IST

अलवर. देश भर की निगाहें अलवर की प्याज पर टिकी हुई है. इस समय प्याज की सबसे ज्यादा डिमांड है. प्याज के भाव थोक मंडी में 45 से 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से चल रहे हैं. वहीं डिटेल में प्याज 50 से 100 रुपए किलो के बीच बिक रहा है. दिल्ली में सौ रुपए किलो प्याज बिक रहा है. ऐसे में लगातार प्याज के बढ़ते दामों ने आम आदमी को परेशान कर दिया है.

alwar news, alwar onion news, अलवर न्यूज, अलवर लेटेस्ट न्यूज, अलवर मंडी खबर
अलवर प्याज की बड़ी मंडियों है शामिल

देश में राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में सबसे अधिक प्याज होता है. नासिक के बाद प्याज की सबसे बड़ी मंडी अलवर है. अभी देश भर में मध्य प्रदेश का प्याज सप्लाई हो रहा है. देश में अन्य जगह पर बारिश में बाढ़ होने के कारण प्याज खराब हो चुकी है, इसलिए लगातार प्याज की डिमांड बढ़ रही है. आवक कम है, इसलिए दामों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अलवर की प्याज अक्टूबर माह के अंत में नवंबर माह की शुरुआत में बाजार में आएगी.

पढे़ं- विश्व पर्यटन दिवस: अपनी बदहाली खुद बयां कर रहा बानसूर का एकमात्र किला

प्याज के लगातार बढ़ रहे दामों से अलवर में किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. हर साल प्याज ने किसानों को खासा नुकसान पहुंचता है, लेकिन इस बार किसान राहत की सांस ले रहे हैं. व्यापारियों की माने अलवर की प्याज 40 तक बिकने की उम्मीद है. ऐसे में किसान को थोड़ी राहत मिल सकती है, क्योंकि इस बार प्याज का बीज अन्य सालों की तुलना में महंगा आया था. प्याज की बुवाई में किसान का खासा खर्चा होता है, इसलिए हर साल प्याज में किसान को नुकसान पहुंचता है.

देशभर को अलवर की प्याज का इंतजार

मंडी व्यापारी सौरभ कालरा ने बताया की देशभर में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में सभी की निगाहें अलवर की प्याज पर टिकी हुई है. अक्टूबर और नवंबर माह में अलवर की प्याज की आवक शुरू होगी. यहां की प्याज पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश सहित आसपास के कई देशों में सप्लाई होती है. इस बार प्याज के दाम ज्यादा होने के कारण अलवर के किसानों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि हर बार प्याज में किसानों को खासा नुकसान पहुंचता है.

alwar news, alwar onion news, अलवर न्यूज, अलवर लेटेस्ट न्यूज, अलवर मंडी खबर
इस बार किसानों के खिले चेहरे

पढे़ं- देश-विदेश में अपनी पहचान रखने वाले अलवर के संग्रहालय को देखने पहुंचे हजारों स्कूली बच्चे और पर्यटक

सरचार्ज लगने से आ रही थी दिक्कत

सरकार की तरफ से प्याज पर 2 प्रतिशत सरचार्ज लगाया गया था. इसके विरोध में गुजरात महाराष्ट्र मध्य प्रदेश सहित देश की सभी मंडिया बंद थी. सरकार के यह फैसले वापस लेने पर मंडियों में कामकाज शुरू हुआ और उसके बाद अचानक बारिश व बाढ़ के चलते प्याज की शॉर्टेज आ गई.

अलवर. देश भर की निगाहें अलवर की प्याज पर टिकी हुई है. इस समय प्याज की सबसे ज्यादा डिमांड है. प्याज के भाव थोक मंडी में 45 से 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से चल रहे हैं. वहीं डिटेल में प्याज 50 से 100 रुपए किलो के बीच बिक रहा है. दिल्ली में सौ रुपए किलो प्याज बिक रहा है. ऐसे में लगातार प्याज के बढ़ते दामों ने आम आदमी को परेशान कर दिया है.

alwar news, alwar onion news, अलवर न्यूज, अलवर लेटेस्ट न्यूज, अलवर मंडी खबर
अलवर प्याज की बड़ी मंडियों है शामिल

देश में राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में सबसे अधिक प्याज होता है. नासिक के बाद प्याज की सबसे बड़ी मंडी अलवर है. अभी देश भर में मध्य प्रदेश का प्याज सप्लाई हो रहा है. देश में अन्य जगह पर बारिश में बाढ़ होने के कारण प्याज खराब हो चुकी है, इसलिए लगातार प्याज की डिमांड बढ़ रही है. आवक कम है, इसलिए दामों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अलवर की प्याज अक्टूबर माह के अंत में नवंबर माह की शुरुआत में बाजार में आएगी.

पढे़ं- विश्व पर्यटन दिवस: अपनी बदहाली खुद बयां कर रहा बानसूर का एकमात्र किला

प्याज के लगातार बढ़ रहे दामों से अलवर में किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. हर साल प्याज ने किसानों को खासा नुकसान पहुंचता है, लेकिन इस बार किसान राहत की सांस ले रहे हैं. व्यापारियों की माने अलवर की प्याज 40 तक बिकने की उम्मीद है. ऐसे में किसान को थोड़ी राहत मिल सकती है, क्योंकि इस बार प्याज का बीज अन्य सालों की तुलना में महंगा आया था. प्याज की बुवाई में किसान का खासा खर्चा होता है, इसलिए हर साल प्याज में किसान को नुकसान पहुंचता है.

देशभर को अलवर की प्याज का इंतजार

मंडी व्यापारी सौरभ कालरा ने बताया की देशभर में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में सभी की निगाहें अलवर की प्याज पर टिकी हुई है. अक्टूबर और नवंबर माह में अलवर की प्याज की आवक शुरू होगी. यहां की प्याज पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश सहित आसपास के कई देशों में सप्लाई होती है. इस बार प्याज के दाम ज्यादा होने के कारण अलवर के किसानों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि हर बार प्याज में किसानों को खासा नुकसान पहुंचता है.

alwar news, alwar onion news, अलवर न्यूज, अलवर लेटेस्ट न्यूज, अलवर मंडी खबर
इस बार किसानों के खिले चेहरे

पढे़ं- देश-विदेश में अपनी पहचान रखने वाले अलवर के संग्रहालय को देखने पहुंचे हजारों स्कूली बच्चे और पर्यटक

सरचार्ज लगने से आ रही थी दिक्कत

सरकार की तरफ से प्याज पर 2 प्रतिशत सरचार्ज लगाया गया था. इसके विरोध में गुजरात महाराष्ट्र मध्य प्रदेश सहित देश की सभी मंडिया बंद थी. सरकार के यह फैसले वापस लेने पर मंडियों में कामकाज शुरू हुआ और उसके बाद अचानक बारिश व बाढ़ के चलते प्याज की शॉर्टेज आ गई.

Intro:अलवर।
देशभर में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। तो वहीं प्याज आम आदमी की हद से दूर हो चुका है। ऐसे में देश के लोगों को केवल अलवर की प्याज का इंतजार है। क्योंकि सर चार्ज लगने के कारण व देशभर में बारिश और बाढ़ के चलते केवल मध्य प्रदेश से प्याज सप्लाई हो रही है। इस बार प्याज की डिमांड ज्यादा होने के कारण अलवर के किसानों के चेहरे खिले हुए हैं।


Body:इस समय प्याज की सबसे ज्यादा डिमांड है। प्याज के भाव थोक मंडी में 45 से 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से चल रहे हैं। तो वही डिटेल में प्याज 50 से 100 रुपए किलो के बीच बिक रहा है। दिल्ली में सो रुपए किलो प्याज बिक रहा है। ऐसे में लगातार प्याज के बढ़ते दामों ने आम आदमी को परेशान कर दिया है। ऐसे में देश भर की निगाहें अलवर की प्यास पर टिकी हुई है। क्योंकि देश में राजस्थान महाराष्ट्र मध्य प्रदेश व गुजरात में सबसे अधिक प्याज होता है। नासिक के बाद प्याज की सबसे बड़ी मंडी अलवर है। अभी देशभर में मध्यप्रदेश का प्याज सप्लाई हो रहा है। तो वही देश में अन्य जगह पर बारिश में बाढ़ होने के कारण प्याज खराब हो चुकी है। इसलिए लगातार प्याज की डिमांड बढ़ रही है व आवक कम है। इसलिए दामों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। तो वही अलवर की प्याज अक्टूबर माह के अंत में नवंबर माह की शुरुआत में बाजार में आएगी।


Conclusion:प्याज के लगातार बढ़ रहे दामों से अलवर में किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। हर साल प्याज ने किसानों को खासा नुकसान पहुंचता है लेकिन इस बार किसान राहत की सांस ले रहे हैं। व्यापारियों की माने अलवर की प्याज 40 तक बिकने की उम्मीद है। ऐसे में किसान को थोड़ी राहत मिल सकती है। क्योंकि इस बार प्याज का बीज अन्य सालों की तुलना में महंगा आया था। प्याज की बुवाई में किसान का खासा खर्चा होता है। इसलिए हर साल प्याज में किसान को नुकसान पहुंचता है। व्यापारियों की मानें तो देशभर की निगाहें अलवर की प्याज पर टिकी हुई है। मंडी व्यापारी सौरभ कालरा ने बताया की देशभर में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में सभी की निगाहें अलवर की प्याज पर टिकी हुई है। अक्टूबर व नवंबर माह में अलवर की प्याज की आवक शुरू होगी। अलवर की प्याज पाकिस्तान नेपाल बांग्लादेश सहित आसपास के कई देशों में सप्लाई होती है। इस बार प्याज के दाम ज्यादा होने के कारण अलवर के किसानों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। क्योंकि हर बार प्याज में किसानों को खासा नुकसान पहुंचता है।

सरचार्ज लगने के चलते भी आ रही थी दिक्कत
सरकार की तरफ से प्याज पर 2 प्रतिशत सरचार्ज लगाया गया था। इसके विरोध में गुजरात महाराष्ट्र मध्य प्रदेश सहित देश की सभी मंडिया बंद थी। तो वहीं सरकार के यह फैसले वापस लेने पर मंडियों में कामकाज शुरू हुआ व उसके बाद अचानक बारिश व बाढ़ के चलते प्याज की शॉर्टेज आ गई।

बाइट-सौरभ कालरा, मंडी व्यापारी
Last Updated : Sep 28, 2019, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.