अलवर. जिले की सबसे पॉश कॉलोनी स्कीम नंबर 1 में एक मकान की छत पर शुक्रवार को करीब सुबह 6 बजे एक पैंथर देखा गया.जिसकी सूचना लोगों ने वन विभाग और पुलिस को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंची. साथ ही घटनास्थल का जायजा लिया और पैंथर को पकड़ने के लिए ट्रेंकुलाइज की प्रक्रिया शुरू कर दी.
करीब 4 से 5 घंटे तक वन कर्मी पैंथर के बाहर निकलने का इंतजार करते रहे, लेकिन पैंथर नहीं निकला. वहीं काफी देर के बाद सुबह 11:30 बजे पैंथर उस घर से निकल कर पास की छत से कूदता हुआ बाहर की तरफ भागा.
जिसके बाद पुलिस व वन विभाग की टीम ने उसका पीछा करते हुए . उसे पकड़ लिया .उसके बाद पिंजरे की मदद से पेंथर को सरिस्का के जंगल में छोड़ दिया गया है. वन अधिकारी ने बताया कि पैंथर 60 से 70 किलो का है,उसकी उम्र 8 से 10 साल के आसपास बताई जा रही है.
यह पैंथर किस एरिया से होकर अलवर शहर में आया था. इसका पता अभी तक नहीं चल सका है. इस पूरे मामले की वन अधिकारी जांच कर रहे हैं. वहीं अधिकारी का कहना है कि इस बात का जल्द ही इसका पता लगा लिया जाएगा.