रामगढ़ (अलवर). रामगढ़ में निरीक्षण करने आई जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने थाना प्रभारियों को कस्बे में रोजाना पैदल गश्त करने के निर्देश दिए गए थे. इसी के अंतर्गत कस्बे के मुख्य मार्गों पर नियमित गश्त के दौरान दुकानदारों द्वारा कोरोना गाइडलाइंस की पालना नहीं करने वालों के चालान काटे गए.
इस दौरान दुकानदारों को थाना प्रभारी सज्जन कुमार द्वारा कोरोना वायरस महामारी के बचाव को लेकर दुकानदारों को समझाया गया. साथ ही यह भी कहा गया कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क के दुकान पर न बैठे, अन्यथा कोई भी अगर बिना मास्क के दुकानदार पाया जाएगा या बिना मास्क वाले ग्राहकों को सौदा देता मिलेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ा: कलेक्टर और एसपी ने शहर के इलाकों का लिया जायजा, काटे चालान
इस मौके पर थाना प्रभारी सज्जन सिंह, सुबह सिंह, उदय मीणा, आशु खान, रामेश्वर गुर्जर, कैलाश गुर्जर, अशोक शर्मा, राजेश शर्मा, पवन शर्मा, बंसीलाल, आनंद वर्मा पुलिसकर्मी और क्यूआरटी टीम के सदस्य मौजूद रहे.
बता दें कि रामगढ़ कस्बे में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है और तहसील होने के कारण भी यहां पर अधिक संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता हैं. इस कारण से संक्रमण का खतरा अधिक होता है, इसी को ध्यान में रखकर रामगढ़ पुलिस लगातार गश्त करती रहती है.