अलवर. जिले के बानसूर के गांव सबलपुरा मे मौसमी बीमारियों तथा डेंगू जैसी घातक बिमारियों ने अपने पैर पसार रखे हैं. वहीं दूसरी और गांव रामपुर के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर लापरवाही कर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं.
गांव सबलपुरा में डेंगू होने की सूचना पर बानसूर ब्लाक सीएमएचओ डॉ. मनोज यादव और अलवर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. छबील गांव पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कोई डॉक्टर किसी भी सहायता और इलाज के लिए नहीं आया. डॉ. कौशल शर्मा बिना किसी सूचना के अस्पताल से छुट्टी लेकर गायब है, जिस पर डॉ. कौशल को अपने कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर अलवर एपीओ किया गया. उसके बाद उनकी जगह दूसरे डॉक्टर को कार्यरत करने के लिए बानसूर ब्लाक सीएमएचओ डॉ. मनोज यादव को दिशा-निर्देश जारी किया गया है.
पढ़ें-सांसद बेनीवाल का यही है वो बयान, जिससे राजस्थान की राजनीति में मचा है बवाल
गौरतलब है कि सबलपुरा में डेंगू के मरीज सामने आने के बाद बानसूर और अलवर की मेडिकल टीम गांव में पहुंची और गांव में डेंगू के परिणाम मिलने के बार डाक्टरों के हाथ पैर फूल गये. उसके बाद आनन-फानन में डाक्टरों की टीम ने गांव मे फॉगिंग के साथ-साथ एंटी लार्वा का छिड़काव करवाया गया.