नीमराणा (बहरोड़). नीमराणा पुलिस ने बजरी का अवैध खनन पर कार्रवाई (Action against Illegal gravel mining) करते हुए तीन बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रालियों सहित पांच ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर मामला दर्ज किया है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
नीमराणा पुलिस थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि ओवर लोड वाहनों व बजरी का अवैध खनन कर ले जाने की सूचना मुखबिर के जरिए प्राप्त हुई. पुलिस ने बहरोड़ के दुघेड़ा गांव के पास बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त किया. साथ ही दो ट्रैक्टर चालक भी गिरफ्तार किए हैं.
सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि बजरी हरियाणा के नांगल चौधरी से बहरोड़ नीमराणा होते हुए गुरुग्राम, रेवाड़ी व धारूहेड़ा में महंगे दामों पर बेची जानी थी. पुलिस ने खनन एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पांच और टैक्टर ट्रालियों को ओवर लोड में जब्त किया है.