अलवर. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने सूर्य नगर बेलाका निवासी एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से कुछ दिन पहले चोरी किया गया एक गैस सिलेंडर और मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी यह छोटी-मोटी चोरी करने का आदतन अपराधी है. पुलिस द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है की. साथ ही कोई और भी चोरी की वारदात में शामिल था या नहीं इससे बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी से पूछचाछ के दौरान इलाके में हुई और भी कई चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है. कोतवाली थाने के हेड-कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी के संबंध में मनु मार्ग कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश पुत्र बाबूराम शर्मा ने 6 जून को एक मामला कोतवाली पुलिस में दर्ज कराया था. रिपोर्ट में बताया गया था कि उसके छोटे भाई रितेश की पत्नी मेघा अपने बेटे के साथ दोपहर मैें ऊपर के कमरे में सो रही थी, तब पीछे से कोई अज्ञात चोर नीचे घर में घुसकर एक सिलेंडर और एक मोबाइल और फ्रिज पर रखी थोड़ी बहुत नगदी लेकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: डूंगरपुर: NH-8 पर दो ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत, चालक समेत 2 की मौत
मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने गहन जांच पड़ताल के बाद सूर्य नगर बेलाका के रहने वाले सोनू उर्फ मदन सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से चोरी किया गया गैस सिलेंडर और मोबाइल भी बरामद हुआ है. पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के बाद और भी कई चोरी की वारदातें खुलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: सिरोही: सड़क हादसे में बीकानेर के 5 लोगों की दर्दनाक मौत