अलवर. शहर विधायक संजय शर्मा ने रविवार को इंसानियत का परिचय देते हुए सड़क किनारे एक्सीडेंट में घायल हुए भाई बहनों को खुद की गाड़ी रोक कर अस्पताल पहुंचाया. विधायक ने सड़क किनारे लोगों की भीड़ को देखकर अपनी गाड़ी रोकी और घायलों को सड़क पर पड़ा देखने के बाद एक गाड़ी में युवक अमरचंद और दूसरी गाड़ी में लड़की पूनम को लेकर अस्पताल पहुंचे.
लेकिन, इस दौरान बाइक सवार अमरचंद निवासी पीला ढाबा की मौत हो गई. लेकिन उसकी बहन पूनम को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
जानकारी के अनुसार पीला ढाबा गांव निवासी अमरचंद के गांव में सवामणी का प्रोग्राम था. उसमें उसकी ममेरी बहन पूनम निवासी सूर्य नगर अलवर आई हुई थी. प्रोग्राम खत्म होने के बाद वह पूनम को अलवर छोड़ने के लिए जा रहा था. तभी सोनपुर की पुलिया के पास पीछे से आ रही तेज गति से पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी और पिकअप वहां से फरार हो गई. घटना का पता लगने के बाद आस-पास के राहगीर वहां इकट्ठे हो गए.
पढ़ें- हिंदुत्व धर्म नहीं राष्ट्रीयता है : डॉ. महेशचंद शर्मा
तभी वहां से अलवर शहर विधायक संजय शर्मा गुजर रहे थे. उन्होंने भीड़ को देखकर अपनी गाड़ी रोकी तो उन्हें हादसे का पता लगा. उन्होंने वहां से गुजर रही एक वैन को रोका और दोनों घायलों को अलवर के सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने अमरचंद को मृत घोषित कर दिया और पूनम का इलाज चल रहा है.