ETV Bharat / state

अलवर: 4 हजार की रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल को ACB ने किया गिरफ्तार - ACB arrested head constable

अलवर जिले के कठूमर थाने पर शुक्रवार को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल को 4 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. वहीं, पूरे मामले को लेकर एसीबी डीएसपी सलेह मोहम्मद ने बताया कि कांस्टेबल ने परिवादी से गिरफ्तारी नहीं करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी. जिसे लेते हुए एसीबी ने हेड कांस्टेबल को थाने से गिरफ्तार कर लिया.

हेड कांस्टेबल को एसीबी ने किया गिरफ्तार,  ACB arrested head constable
हेड कांस्टेबल गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 8:02 AM IST

कठूमर (अलवर). जिले के कठूमर थाने पर शुक्रवार को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल को 4 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. पूरे मामले को लेकर एसीबी डीएसपी सलेह मोहम्मद ने बताया कि 30 नवंबर को मूंडिया निवासी देवेंद्र सिंह ने कार्यालय पर आ कर शिकायत दी थी.

रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल को एसीबी ने किया गिरफ्तार

जिसमें परिवादी ने बताया कि 12 नवंबर को उसके चाचा नाहर सिंह और उनके खेत के विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से कठूमर थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज करवा गया. जिसकी जांच हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह को सौंपी गई. वहीं, इस मामले में हेड कांस्टेबल ने परिवादी को गिरफ्तारी की धमकी दी. साथ ही परिवादी से गिरफ्तारी नहीं करने की एवज में 20 हजार रुपए की मांग की. लेकिन बाद में दोनों के बीच 5 हजार रुपए में मामला तय हुआ.

पढ़ें- अलवरः होमगार्ड स्थापना दिवस पर हुआ भव्य आयोजन, अच्छे काम करने वाले होमगार्ड सम्मानित

परिवादी ने शिकायत में बताया कि हेड कांस्टेबल ने 1 दिसंबर को उससे एक हजार रुपए ले लिए. वहीं, अन्य रुपयों के लिए परिवादी को बाद में फोन कर के बुलाया. एसीबी डीएसपी ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर मामले का सत्यापन करवा गया. जिसके बाद मामले में रिश्वत की बात सत्य पाए जाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

डीएसपी ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने परिवादी को अन्य पैसे लेने के लिए थाने बुलाया. जहां से उसे एसीबी ने 4 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

कठूमर (अलवर). जिले के कठूमर थाने पर शुक्रवार को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल को 4 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. पूरे मामले को लेकर एसीबी डीएसपी सलेह मोहम्मद ने बताया कि 30 नवंबर को मूंडिया निवासी देवेंद्र सिंह ने कार्यालय पर आ कर शिकायत दी थी.

रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल को एसीबी ने किया गिरफ्तार

जिसमें परिवादी ने बताया कि 12 नवंबर को उसके चाचा नाहर सिंह और उनके खेत के विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से कठूमर थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज करवा गया. जिसकी जांच हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह को सौंपी गई. वहीं, इस मामले में हेड कांस्टेबल ने परिवादी को गिरफ्तारी की धमकी दी. साथ ही परिवादी से गिरफ्तारी नहीं करने की एवज में 20 हजार रुपए की मांग की. लेकिन बाद में दोनों के बीच 5 हजार रुपए में मामला तय हुआ.

पढ़ें- अलवरः होमगार्ड स्थापना दिवस पर हुआ भव्य आयोजन, अच्छे काम करने वाले होमगार्ड सम्मानित

परिवादी ने शिकायत में बताया कि हेड कांस्टेबल ने 1 दिसंबर को उससे एक हजार रुपए ले लिए. वहीं, अन्य रुपयों के लिए परिवादी को बाद में फोन कर के बुलाया. एसीबी डीएसपी ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर मामले का सत्यापन करवा गया. जिसके बाद मामले में रिश्वत की बात सत्य पाए जाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

डीएसपी ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने परिवादी को अन्य पैसे लेने के लिए थाने बुलाया. जहां से उसे एसीबी ने 4 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

Intro:बाईट - एसीबी अलवर डीएसपी सलेह मोहम्मदBody:कठूमर। एसीबी के डीएसपी सलेह मुहम्मद ने कठूमर थाने पर बडी कार्यवाही करते हुये चार हजार की रिश्वत लेते हुये हैड़कांस्टेवल प्रताप सिंह को पकड लिया है। डीएसपी ने बताया तीस नवंबर को मूंडिया निवासी देवेंद्र सिंह ने कार्यालय पर आ कर शिकायत दर्ज कराई की 12 नवंबर को उसके चाचा नाहर सिंह औऱ उनके खेत विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। दोनो ओऱ से कठूमर थाने पर मारपीट मुकदमा दर्ज हुआ। जिसकी जॉच हैड़कांस्टेवल प्रतापसिंह कर रहे है। हैड़कांस्टेवल प्रताप सिंह धमका रहे है और रिश्वत मांग रहे है। जिस पर मूंडिया गॉब में ही सत्यापन कराया गया। मामले के अनुसार हैड़कांस्टेवल कई दिन परिवादी के गॉब मूंडिया गये औऱ देवेंद्र सिंह व उसके परिवारो वालो गिरफ्तार करने लेकर को धमका रहे थे। वही हैड़कांस्टेवल ने बीस हजार रू मांगे तो मामला पांच हजार रू में तय हुआ। एक दिसबंर को एक हजार रूपयों हैड़कास्टेवल ने ले लिये। शेष राशी चार दिसबंर को देना तय हुआ। चार दिसबंर को देवेंद्र सिंह पैसे लेकर आया लेकिन हैड़कांस्टेल ने नही लिये औऱ कहा बाद मे ले लेगें। पॉच दिसबंर को हैड़कांस्टेवल प्रताप सिंह ने परिवादी देवेंद्र सिंह को टेलीफोन करके कहां कल सुबह पैसे लेकर आ जाओ। सुबह देवेंद्र सिंह थाने पहुचा जिसे आऱोपी हैड़कास्टेवल थाने की छत पर ले गये और चार हजार रिश्वत की राशी ली औऱ अपने लोअर की जेब में रख ली। वही आरोपी हैडकांस्टेवल नीचे आ कर बाहर की ओर देवेंद्र के साथ निकला तो परिवादी के सकेंत पर तैनात एसीबी की टीम ने हैड़कांस्टेवल को रिश्वत की चार हजार रूपयों की राशी सहित दवोच लिया।Conclusion:कठूमर। एसीबी के डीएसपी सलेह मुहम्मद ने कठूमर थाने पर बडी कार्यवाही करते हुये चार हजार की रिश्वत लेते हुये हैड़कांस्टेवल प्रताप सिंह को पकड लिया है। डीएसपी ने बताया तीस नवंबर को मूंडिया निवासी देवेंद्र सिंह ने कार्यालय पर आ कर शिकायत दर्ज कराई की 12 नवंबर को उसके चाचा नाहर सिंह औऱ उनके खेत विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। दोनो ओऱ से कठूमर थाने पर मारपीट मुकदमा दर्ज हुआ। जिसकी जॉच हैड़कांस्टेवल प्रतापसिंह कर रहे है। हैड़कांस्टेवल प्रताप सिंह धमका रहे है और रिश्वत मांग रहे है। जिस पर मूंडिया गॉब में ही सत्यापन कराया गया। मामले के अनुसार हैड़कांस्टेवल कई दिन परिवादी के गॉब मूंडिया गये औऱ देवेंद्र सिंह व उसके परिवारो वालो गिरफ्तार करने लेकर को धमका रहे थे। वही हैड़कांस्टेवल ने बीस हजार रू मांगे तो मामला पांच हजार रू में तय हुआ। एक दिसबंर को एक हजार रूपयों हैड़कास्टेवल ने ले लिये। शेष राशी चार दिसबंर को देना तय हुआ। चार दिसबंर को देवेंद्र सिंह पैसे लेकर आया लेकिन हैड़कांस्टेल ने नही लिये औऱ कहा बाद मे ले लेगें। पॉच दिसबंर को हैड़कांस्टेवल प्रताप सिंह ने परिवादी देवेंद्र सिंह को टेलीफोन करके कहां कल सुबह पैसे लेकर आ जाओ। सुबह देवेंद्र सिंह थाने पहुचा जिसे आऱोपी हैड़कास्टेवल थाने की छत पर ले गये और चार हजार रिश्वत की राशी ली औऱ अपने लोअर की जेब में रख ली। वही आरोपी हैडकांस्टेवल नीचे आ कर बाहर की ओर देवेंद्र के साथ निकला तो परिवादी के सकेंत पर तैनात एसीबी की टीम ने हैड़कांस्टेवल को रिश्वत की चार हजार रूपयों की राशी सहित दवोच लिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.