कठूमर (अलवर). जिले के कठूमर थाने पर शुक्रवार को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल को 4 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. पूरे मामले को लेकर एसीबी डीएसपी सलेह मोहम्मद ने बताया कि 30 नवंबर को मूंडिया निवासी देवेंद्र सिंह ने कार्यालय पर आ कर शिकायत दी थी.
जिसमें परिवादी ने बताया कि 12 नवंबर को उसके चाचा नाहर सिंह और उनके खेत के विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से कठूमर थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज करवा गया. जिसकी जांच हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह को सौंपी गई. वहीं, इस मामले में हेड कांस्टेबल ने परिवादी को गिरफ्तारी की धमकी दी. साथ ही परिवादी से गिरफ्तारी नहीं करने की एवज में 20 हजार रुपए की मांग की. लेकिन बाद में दोनों के बीच 5 हजार रुपए में मामला तय हुआ.
पढ़ें- अलवरः होमगार्ड स्थापना दिवस पर हुआ भव्य आयोजन, अच्छे काम करने वाले होमगार्ड सम्मानित
परिवादी ने शिकायत में बताया कि हेड कांस्टेबल ने 1 दिसंबर को उससे एक हजार रुपए ले लिए. वहीं, अन्य रुपयों के लिए परिवादी को बाद में फोन कर के बुलाया. एसीबी डीएसपी ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर मामले का सत्यापन करवा गया. जिसके बाद मामले में रिश्वत की बात सत्य पाए जाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
डीएसपी ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने परिवादी को अन्य पैसे लेने के लिए थाने बुलाया. जहां से उसे एसीबी ने 4 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.