अलवर. राजगढ़ थाना क्षेत्र में 376 पॉस्को के मामले में फरार चल रहा एक आरोपी बुधवार को अपने वकील से मिलने के लिए अलवर न्यायालय पहुंचा. इस दौरान राजगढ़ थाने के एक कांस्टेबल की नजर उस पर पड़ गई. पुलिस कांस्टेबल को देखकर आरोपी मौके से भागने लगा, तो पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी का पीछा करके गिरफ्तार किया. पुलिस ने कहा कि कई मामलों में वह वांटेड है.
आजाद नाम का एक युवक अलवर के राजगढ़ थाने से पॉस्को 376 के मामले में तीन माह से फरार चल रहा था. पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. इसी बीच आजाद बुधवार को अपने केस के सिलसिले में अलवर न्यायालय में वकील से मिलने के लिए पहुंचा. इस दौरान वहां किसी काम से पहुंचे कांस्टेबल अजीत की नजर आजाद पर पड़ी. अजीत को देख कर आजाद मौके से भागने लगा. इस पर अजीत ने उसका पीछा किया.
पढ़ें: कारागार में बंद गांजा तस्कर को कपड़ों में छुपाकर सिम देने पहुंचे दो युवक, ऐसे आए पकड़ में
मामले की सूचना पुलिस के अन्य साथियों को दी. कांस्टेबल अजीत ने उसका पीछा कर मोहल्ला हजूरी गेट में लोगों के सहयोग से दबोचा लिया. अजीत ने बताया कि आजाद 3 महीने से फरार था. बुधवार को किसी काम से कोर्ट में आया था. पुलिस ने बताया कि आजाद के खिलाफ कई अन्य थानों में भी विभिन्न मामले दर्ज हैं. सभी मामलों में यह फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही थी. पुलिस ने कहा कि इससे पूछताछ में कई अन्य मामलों का खुलासा हो सकता है.