अलवर. हादसा जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र में हुआ. इस सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई. मृतक युवक की पहचान नरेंद्र के रूप में हुई और वो अपने ससुराल से घर लौट रहा था. मृतक के परिजनों को भरोसा नहीं हो रहा है कि ये एक्सिडेंटल मौत है उन्होंने इसे संदिग्ध मामला बताया है. साथ ही पुलिस से मामले की जांच की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें अलवर में तेज गति से जा रहा बाइक सवार पोल से टकराया, मौके पर मौत
अलवर जिले के ततारपुर थाना अंतर्गत एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें उस युवक की मौके पर ही मौत हो गई. ततारपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया और फिर शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया. मृतक के पिता कश्मीर सिंह ने बताया कि उनका बेटा नरेंद्र सिंह (उम्र 26 साल, निवासी खरेठा) खेती बाड़ी का काम करता था. वो अपने ससुराल पापरोली निजी काम से गया था.
लौटते वक्त ही युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. लोकल की मानें तो घायल अवस्था में युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे अलवर स्थित राजीव गांधी सामान्य अस्पताल रेफर कर दिया. जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों को ततारपुर थाने से सूचना मिली कि उसके बेटे का एक्सीडेंट हो गया. आनन फानन में परिजन जिला अस्पताल पहुंचे.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया. इसके साथ ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दिया है. परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने कहा कि हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. तो वहीं परिजनों ने इस पूरे मामले पर हत्या की आशंका जताई है. उनका आरोप है कि यह हादसा नहीं है. मौका ए वारदात पर मिले तथ्यों के आधार पर परिजनों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं. परिजनों का कहना है कि हाल ही में युवक की शादी हुई थी.