अलवर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार रात को तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामान्य चिकित्सालय में भिजवाया. जहां, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, रविवार दोपहर को परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
सदर थाने के एएसआई जगजीवन राम ने बताया कि, मृतक संदीप कुमार पुत्र कमल सिंह पथरेड़ा थाना क्षेत्र के खैरथल का रहने वाला है, जो पंजाब में एमआर का काम करता था. शनिवार रात को वो बाइक से करीब 11 से 12 के बीच अलवर से खैरथल की तरफ अपने गांव जा रहा था. तभी पड़ीसल रेलवे फाटक के पास तेज गति में आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें वो काफी जख्मी हो गया.
वहीं, उस दौरान वहां मौजूद राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां, इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इसके बाद पुलिस ने शव को सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, रविवार दोपहर को परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
पढ़ेंः अलवर में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक की मौत
फिलहाल पुलिस कार और कार मालिक की तलाश करने में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि, इस मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा.