अलवर. शहर में कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित ऐतिहासिक सागर जलाशय बड़ा सुसाइड प्वाइंट बन चुका है. सागर जलाशय में आए दिन सुसाइड करने की घटनाएं सामने आ रही है. वहीं शनिवार को भी एक युवक ने सागर जलाशय में कूदकर सुसाइड कर लिया. जिसके शव को रविवार सुबह पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम की मदद से निकालने में कामयाबी हासिल की है.
जानकारी के अनुसार सागर जलाशय में शनिवार रात को एक युवक ने सागर में छलांग लगा दी थी. जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को मिली उन्होंने पुलिस को सूचना दी और सिविल डिफेंस की टीम ने रात 12 बजे तक उसको जलाशय से निकालने का प्रयास किया. लेकिन उसकी लाश नहीं मिली. उसके बाद रविवार सुबह 8 बजे से ही सिविल डिफेंस की टीम जलाशय में युवक को ढूंढने में लगी थी. उसके बाद करीब 10:45 बजे शव को निकालने में सफलता मिल पाई है. वहीं मृतक के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था.
पढ़ेंः अलवर में चोरी की 23 बकरियों के साथ पिकअप जप्त, ड्राइवर गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि मेडिकल बोर्ड से इसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा और अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इसमें सबसे ज्यादा योगदान सिविल डिफेंस टीम का रहा. जिन्होंने शनिवार और रविवार घंटों मेहनत कर युवक को जलाशय से बाहर निकाला. वहीं मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है.
बता दें कि युवक की चप्पल कल शाम को सागर में पड़े मिलने के बाद लोगों को सुसाइड का शक हुआ था. गौरतलब है कि सागर जलाशय में हर साल करीब 2 दर्जन से अधिक लोग सुसाइड करते है. साथ ही पूर्व में यहां पुलिस जाब्ता लगाया गया था. यूआईटी और नगर परिषद की ओर से गॉड निगरानी करते थे. लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे गार्डों को हटा दिया गया और अब लोग यहां फिर से सुसाइड करने लगे हैं.