भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी के चोपानकी थाना अंतर्गत हुए दो पक्षों में गोलीकांड के बाद अभी तक घायल वालीब जयपुर के अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. गले मे फंसी गोली को डॉक्टर निकालने के प्रयास में जुटे हुए है.
वहीं, घटना के बाद अभी तक पुलिस गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी नहीं कर पाई है. गौरतलब है कि शनिवार की शाम चोपानकी के हुसेपुर गांव में चाचा-भतीजा का किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था.
पढ़ें- अलवर: नम आंखों से अंतिम विदाई, हृदय गति रूकने से हुई थी जवान की मौत
इस दौरान पड़ोस में रहने वाले वालीब ने दोनों के बीच में समझाईस करने का प्रयास किया. जिसके चलते उनमें से एक ने बंदूक से उस पर फायर कर दिया. गोली वालीब की नाक को चीरते हुए उसके गले मे फंस गई.
वहीं, घायल को भिवाड़ी के निजी अस्पताल ले जाया गया. यहां से उसकी स्थिति नाजुक होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया. वहीं, घटना के बाद घायल के परिवार की तरफ से नामजद मामला दर्ज करवाया गया है. लेकिन पुलिस अभी सिर्फ कुछ लोगों से पूछताछ के हवाला दे रही है.