ETV Bharat / state

अलवर में बिजली के टावर पर चढ़ा युवक, बस्सी से आई विद्युत विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू - बिजली के टावर

राजगढ़ में एक युवक बिजली के टावर पर चढ़ गया और वहां से मदद की गुहार लगाने लगा. युवक की आवाज सुनकर ग्रामीण इकठ्ठे हो गए और इसकी सूचना प्रशासन को दी.

टावर पर चढ़ा युवक, अलवर न्यूज, alwar latest news, alwar news, youth climbed on tower
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 8:36 PM IST

राजगढ़ (अलवर). राजगढ़ थाना क्षेत्र के पिनान गांव के खड्डी का बास के बिजली टावर पर एक युवक चढ़ गया. युवक करीब 7 घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच लड़ता रहा. युवक के टावर पर चढ़े होने की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी.

अलवर में युवक चढ़ा बिजली के टावर पर

गौरतलब है कि सूचना मिलने पर डीएसपी अंजली, अजीत जोरवाल, कोतवाल हरि सिंह, रैणी तहसीलदार आरडी महावर, रैणी एईएन सीएल मीना मौके पर पहुंचे. उन्होंने पहले स्थानीय स्तर पर बचाव के उपाय किए और उसके बाद विद्युत लाइन को बंद करवा दिया. अलवर से सिविल डिफेंस की टीम को भी बुलाया गया. टीम ने टावर के नीचे सुरक्षा की दृष्टि से त्रिपाल लगाया. जब इन उपायों से कुछ नहीं हो सका तो बस्सी से विद्युत विभाग की टीम आई. इसके बाद टीम ने एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को टावर से सकुशल नीचे उतार लिया.

पढे़ं- सीकर में कार चालक ने दो बाइक सवार 5 लोगों को मारी टक्कर, 3 की हालत गंभीर

युवक के पिता जयकिशन ने बताया कि उनका बेटा मुकेश पिछले कई दिनों से घर से लापता था. हमने उसे कई जगहों पर तलाशा, साथ ही रिश्तेदारों और मुकेश के दोस्तों से भी जानकारी ली, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. गोवर्धन पूजा के दिन सुबह करीब 5 बजे मुकेश के बिजली के टॉवर पर चढ़े होने की सूचना मिली. तब बस्सी से आई विद्युत विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मुकेश को सकुशल उतार लिया. मुकेश को 108 एम्बुलेंस की सहायता से अलवर ले जाया गया. इस ऑपरेशन के बाद से ही वहां मौजूद सभी लोगों ने राहत की सांस ली.

राजगढ़ (अलवर). राजगढ़ थाना क्षेत्र के पिनान गांव के खड्डी का बास के बिजली टावर पर एक युवक चढ़ गया. युवक करीब 7 घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच लड़ता रहा. युवक के टावर पर चढ़े होने की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी.

अलवर में युवक चढ़ा बिजली के टावर पर

गौरतलब है कि सूचना मिलने पर डीएसपी अंजली, अजीत जोरवाल, कोतवाल हरि सिंह, रैणी तहसीलदार आरडी महावर, रैणी एईएन सीएल मीना मौके पर पहुंचे. उन्होंने पहले स्थानीय स्तर पर बचाव के उपाय किए और उसके बाद विद्युत लाइन को बंद करवा दिया. अलवर से सिविल डिफेंस की टीम को भी बुलाया गया. टीम ने टावर के नीचे सुरक्षा की दृष्टि से त्रिपाल लगाया. जब इन उपायों से कुछ नहीं हो सका तो बस्सी से विद्युत विभाग की टीम आई. इसके बाद टीम ने एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को टावर से सकुशल नीचे उतार लिया.

पढे़ं- सीकर में कार चालक ने दो बाइक सवार 5 लोगों को मारी टक्कर, 3 की हालत गंभीर

युवक के पिता जयकिशन ने बताया कि उनका बेटा मुकेश पिछले कई दिनों से घर से लापता था. हमने उसे कई जगहों पर तलाशा, साथ ही रिश्तेदारों और मुकेश के दोस्तों से भी जानकारी ली, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. गोवर्धन पूजा के दिन सुबह करीब 5 बजे मुकेश के बिजली के टॉवर पर चढ़े होने की सूचना मिली. तब बस्सी से आई विद्युत विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मुकेश को सकुशल उतार लिया. मुकेश को 108 एम्बुलेंस की सहायता से अलवर ले जाया गया. इस ऑपरेशन के बाद से ही वहां मौजूद सभी लोगों ने राहत की सांस ली.

Intro:Body:राजगढ़ (अलवर)- राजगढ़ थाना क्षेत्र के पिनान गांव के खड्डी का बास स्थित 400kv भिवाड़ी-बस्सी सिंगल सिस्टम पावर ग्रिड टावर नंबर एनटीपीसी बीएलवी- जेपीआर 348 पर एक युवक चढ़ गया। बस्सी से आई विद्युत विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को टावर से सकुशल नीचे उतार लिया गया। युवक विधुत टावर पर क़रीब 7 घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच लड़ता रहा। युवक के टावर पर चढ़े होने की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। सूचना पर डीएसपी अंजली अजीत जोरवाल, कोतवाल हरि सिंह, रैणी तहसीलदार आरडी महावर,रैणी एईएन सीएल मीना,मौके पर पहुंचे। स्थानीय स्तर पर बचाव के उपाय किए तथा विद्युत लाइन को बंद करवाया गया। अलवर से सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया गया। टीम ने टावर के नीचे सुरक्षा की दृष्टि से त्रिपाल लगाया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की प्रातः एक किसान अपने खेत पर सिंचाई करने के लिए जा रहा था। टावर पर चढ़ा युवक ने आवाज लगाई और उसने अपना नाम व गांव का नाम बताते हुए बचाने की गुहार लगाई। युवक ने अपना नाम मुकेश निवासी घटवाडी बताया इस पर किसान ने इसकी सूचना ग्रामीणों व परिजनों को दी। युवक के पिता जयकिशन ने बताया कि मुकेश पिछले कई दिनों से घर से लापता था। परिजनों द्वारा उसे तलाश किया गया साथ ही रिश्तेदारों व मिलने वालों जानकारी ली। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। गोवर्धन के दिन प्रातः करीब 5 बजे मुकेश के विद्युत टॉवर पर चढ़े होने की सूचना मिली। बस्सी से आई विद्युत विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर विधुत टावर पर चढ़े मुकेश को सकुशल उतार लिया। मुकेश को 108 एंबुलेंस से अलवर ले जाया गया। युवक के सकुशल उतार लिए जाने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
वाइट अंजलि अजीत जोरवाल डीएसपी राजगढ़
बाइट एसके चौहान मैनेजर पावर ग्रिड बस्सीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.