नीमराना (बहरोड़). नीमराणा कस्बे में एक 13 साल की बालिका लावारिस अवस्था में कस्बे में घूमते हुए मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालिका को कपड़े पहनाकर उसे खाना खिलाया. वहीं पुलिस ने बच्ची को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर करने की बात कही है.
बालिका लावारिस अवस्था में निवस्त्र अवस्था में घूमते हुए मिली थी. पुलिस बालिका से पछताछ करने में जुटी हुई है लेकिन बालिका पता नहीं बता पा रही है. इसलिए बालिका की काउंसिंलिंग करवाई जा रही है. गनीमत यह रही लोगों की सतर्कता की वजह से बालिका सुरक्षित पुलिस के हाथों में पहुंच गई.
यह भी पढ़ें. Jaipur: मनीष सैनी गैंग की करतूत, पकड़ने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास
हेड कांस्टेबल मुनेश यादव ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर को फोन के जरिये सूचना मिली कि नीमराना मोड़ पर एक लड़की निर्वस्त्र घूम रही है. जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को अपने साथ थाने लेकर आई. बच्ची पुलिस को बार-बार अलग पता बता रही है. वह अपने माता-पिता का नाम बताने में असमर्थ है. पुलिस बच्ची के माता-पिता के बारे में जानकारी जुटा रही है.