अलवर. जिले के बहरोड़ औद्योगिक क्षेत्र फेस वन में श्री राम पाइप नाम की एक पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में गुरुवार रात अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगते ही फैक्ट्री में हड़कंप मच गया. वहीं फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों को बाहर निकाला गया. घटना कि सूचना फायर विभाग को दी गई.
जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया, तो वहीं आग की घटना से तीन मंजिला फैक्ट्री के भवन के दो हिस्से गिर कर धराशायी हो गए.
हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. लेकिन मामले की जानकारी मिलते ही बहरोड़ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. आग की सूचना मिलते ही फैक्ट्री मालिक भी मौके पर पहुंच गया.
वहीं आग के फैलने के डर से आसपास के भवनों को भी खाली करा लिया गया. लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने की सूचना जितेंद्र यादव निवासी ऊँटोली बहरोड ने सबसे पहले दी थी.