बहरोड (अलवर). जिले के शाहजहांपुर पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश को नीमराणा से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 5 देशी कट्टा सहित 10 जिंदा कारतूस और अवैध हथियार बरामद किया गया है.
नीमराणा dsp लोकेश मीणा ने बताया कि आईजी साहब और भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बदमाशों की धरपकड़ अभियान के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसपर शाहजहांपुर थाने में 307 का एक मामला दर्ज था.
बता दें कि बदमाश की तलाश पिछले कई दिनों से की जा रही थी, लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह थाने के सिपाही सतपाल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश छत्रपाल उर्फ छित्तर गुर्जर नीमराणा के एक सोसायटी के पास घूम रहा है. जिसपर टीम गठित कर मौके पर भेजी गई और बताए गए पते अनुसार बदमाश को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें: मायके से रुपये मंगवाकर नहीं दिए तो नोटिस देकर दिया तलाक, पति गिरफ्तार
dsp लोकेश मीणा ने बताया कि बदमाश पिछले महीने बानसूर के शराब ठेके में भी वांछित है. जिसको लेकर पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई थी. इसके अलावा क्षेत्र में औधोगिक हब होने और अपने आप को सुरक्षित मानते हुए अक्सर बड़े बदमाशों का नीमराणा बहरोड़ में आकर फरारी काटने के मामले भी सामने आए हैं जो हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में वारदात कर यहां रहते हैं.
इसके बाद स्थानीय पुलिस का दबाव पड़ते ही यहां से फरार हो जाते हैं लेकिन लोकल प्रशासन को उनकी भनक तक नहीं लगती है. जबकि अन्य राज्यों की पुलिस कार्रवाई करने के बाद लोकल पुलिस को पता चलता है. बहरोड़ नीमराणा क्षेत्र में कई बड़ी सोसायटियां बनी हुई हैं लेकिन उनकी ओर से बगैर पुलिस वेरिफिकेशन किए फ्लैट दे दिए जाते हैं.