रामगढ़ (अलवर). जिले के नौगांव थाने क्षेत्र में एक मासूम बच्ची की बाइक से टक्कर लगने के कारण मौत हो गई. जिसके बाद बच्ची के परिजन उसे गंभीर अवस्था में नौगांवा अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने बच्ची की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे रामगढ़ रेफर कर दिया. जहां पहुंचने से पहले ही रौनक ने दम तोड़ दिया.
वहीं एएसआई हरि सिंह ने बताया कि, रौनक बचपन से ही अपने नाना चिड़वा निवासी समसू ख़ान के पास रहती थी. शाम को रौनक घर से बाहर सौंच को जा रही थी. उसी समय चिड़वा निवासी साजिद तेज गति से पल्सर बाइक को लेकर निकला. बाइक की चपेट में आने से रौनक गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद परिजन उसे नौगांव अस्पताल लेकर पहुंचे. पहले तो डाक्टरों ने बच्ची को देखने से मना कर दिया. कुछ देर बाद चिकित्सकों ने उसे गंभीर स्थिति के कारण रामगढ़ रेफर कर दिया.
पढ़ें: मैंने बोथरा को चुनकर बहुत बड़ी गलती की, मैं बाड़मेर की जनता से माफी मांगता हूं : कांग्रेस विधायक
बता दें कि, रामगढ़ सीएससी में तैनात डॉक्टर हसन अली खान ने उसे मृत घोषित कर दिया. रात होने के कारण नौगांव थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. बाइक सवार साजिद बाईक को छोड़ मौके से फरार हो गया.