मुण्डावर (अलवर). जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मुण्डावर उपखंड में मंगलवार को कोरोना के 6 नए मरीज सामने आए हैं. ये सभी मरीज दिल्ली से जिले में लौटे प्रवासी है. जिनकी कोरोना रिपोर्टे पॉजिटिव आई है.
बीसीएमओ डॉ. बाबूलाल गोठवाल ने बताया कि मुण्डावर ब्लॉक में मंगलवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिनमें से 5 लोग कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लौटे हैं. इन पांच केसों के सैम्पल 6 जून को लिए गए थे. वहीं क्षेत्र के गांव झझारपुर की कंजर बस्ती में 61 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव आई है. ये 19 मई को दिल्ली से अपने परिजनों के साथ आई थी. इस महिला का 7 जून को सैम्पल लिया गया. मंगलवार दोपहर की रिपोर्ट में यह कोरोना पॉजिटिव आई है.
ये पढ़ें: बजरी माफिया के SDM के ड्राइवर की हत्या करने पर बोले सचिन पायलट, होनी चाहिए कठोर कार्रवाई
बता दें कि, इन सभी में कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं. इसी कारण सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है. इन सभी का उपचार इनके होम आइसोलेशन स्थान पर ही किया जाएगा. वहीं इन सभी गांवों के सार्वजनिक स्थानों पर स्थानीय प्रशासन की ओर से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सैनिटाइजेशन किया गया है.
ये पढ़ें: जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र में कोरोना विस्फोट, एक ही परिवार के 26 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
वहीं तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि, इन सभी गांवों में एक किलोमीटर एरिया को हाई रिस्क जोन और तीन किलोमीटर क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है. इन गांवों के प्रवेश करने वाले रास्तों को बेरिकेड्स लगाकर सील कर दिया गया है. वहीं कस्बे में मिले युवक की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की जांच में 22 लोगों के सम्पर्क में आना पाया गया है. जिनके मंगलवार को सैम्पल लिए गए हैं.