अलवर. जिले के नौगांवा पुलिस थाना अंतर्गत सैयद मोहल्ले में बीती रात करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई जबकि 4 बच्चों सहित छह व्यक्ति झुलस गए. घटना बीती रात करीब 9 बजे की है. इस मामले को लेकर आज सुबह 11 बजे तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया.
नौगांवा सरपंच राजू सैनी सहित अन्य लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग ने पास में ही चलने वाली एक फैक्ट्री को गैरकानूनी तरीके से बिजली का कनेक्शन दे रखा है. उस बिजली के कनेक्शन के कारण ही करीब इस मोहल्ले के 10 घरों में करंट दौड़ गया जिसमें एक महिला की मौत हो गई. सुबह से ही नौगावां थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह, बिजली विभाग के सहायक और कनिष्ठ अभियंता और ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि मौके पर ही रहे. बिजली विभाग की ओर से जब तक 11,000 केवी की लाइन को नहीं हटाया गया तब तक परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया. उनकी मांग थी कि यह सारी लापरवाही बिजली विभाग की कारण हुई है और एक फैक्ट्री को फायदा पहुंचाने के कारण यह हादसा हुआ है.
पढ़ें: ऐसी थी अरुण जेटली की जीवन यात्रा...एक नज़र
जानकारी के अनुसार नौगांवा कस्बे के समीप सैयद मोहल्ले में करीब 30-40 घरों की बस्ती है जिसमें रात करीब 9 बजे सभी व्यक्ति जब सोने की तैयारी कर रहे थे. घरेलू लाइन के ऊपर से 11,000 केवी की लाइन का कनेक्शन दिया गया है. यह कनेक्शन भी दो दिन पहले ही एक खाद्य पदार्थ बनाने वाली फैक्ट्री को दिया था. तकनीकी कारणों से गलत तरीके से दिए गए इस कनेक्शन के कारण 11,000 केवी की लाइन छोटी लाइन से टच हो गई और करीब 10 से अधिक घरों में करंट दौड़ गया, जिससे करंट फैल गया. उस वक्त इसी मोहल्ले की कलावती सैनी पत्नी किशन सैनी उम्र 55 साल पंखे को चलाने की कोशिश कर रही थी तभी करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह करंट करीब 5 मिनट तक फैला रहा. इस दौरान अन्य घटनाओं में 4 बच्चे और 2 महिलाएं झुलस गए. जिनका उपचार कराया गया. सूचना के बाद पूरे क्षेत्र की लाइट काट दी गई. रात 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक नौगांव कस्बे की लाइट गुल रही. शनिवार सुबह होते ही पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाया और 11,000 केवी की लाइन को वहां से हटाने की मांग की. माहौल की नजाकत को समझते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों ने 11,000 केवी की लाइन को हटाया क्योंकि परिजनों ने और जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि जब तक 11,000 की लाइन को नहीं हटाया जाएगा पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा. इस चेतावनी के बाद बिजली विभाग के अधिकारी हरकत में आए और उसको हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई. इसके बाद ही मृतक का पोस्टमार्टम दोपहर 12 बजे कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ें: सोने के भाव में आई तेजी...चांदी में भी उछाल
इधर मृतका के बेटे कालूराम सैनी ने नौगांव पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रात 9 बजे बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से 10 से अधिक घरो में करंट फेल गया. करंट से उनकी माता जी का निधन हो गया और पूरे घर में करंट फैल गया इसके अलावा आस-पड़ोस के करीब 10 घरों में भी करंट फैल गया. परिजनों और जनप्रतिनिधियों की चेतावनी के बाद बिजली विभाग के अधिकारी हरकत में आए और फेक्ट्री की लाईन को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई . सारी लापरवाही बिजली विभाग के कारण हुई है और फैक्ट्री को फायदा पहुंचाने के कारण हादसा हुआ है. इसके बाद ही मृतका का पोस्टमार्टम दोपहर 12 बजे कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया.