बहरोड़ (अलवर). कुख्यात बदमाश विक्रम सिंह उर्फ पपला गुर्जर को राजस्थान पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस गुरुवार को बदमाश पपला गुर्जर को पुणे से जयपुर लेकर पहुंची. जयपुर से आदेश मिलने के बाद पपला को कड़ी सुरक्षा के बीच बीती रात दो बजे नीमराणा पुलिस थाने लाया गया. इस दौरान पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
जानकारी के अनुसार जयपुर से अलवर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. राजस्थान पुलिस कोल्हापुर से पपला गुर्जर की गर्लफ्रेंड को नीमराणा थाना लेकर पहुंच गई है. उसको भी शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को भी शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पढ़ें- कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को जयपुर लेकर पहुंची पुलिस, कल कोर्ट में किया जाएगा पेश
बता दें कि पपला गुर्जर को बहरोड़ पुलिस ने 5 सितम्बर देर रात को गिरफ्तार किया था, लेकिन करीब 5 घंटे बाद ही पपला के करीब 10 से अधिक साथी बहरोड़ थाने में दाखिल हुए और एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बदमाशों ने फायरिंग कर लॉकअप का ताला तोड़ा और पपला गुर्जर को लेकर वहां से फरार हो गए.
बदमाशों ने किए थे 80 राउंड फायर
पपला गुर्जर को 5 सितंबर देर रात को बहरोड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके करीब 5 घंटे बाद तीन गाड़ियों में सवार होकर आए करीब 10 से ज्यादा बदमाशों ने बहरोड़ थाने पर 80 राउंड फायर कर पपला को छुड़ा लिया था. उन्होंने सात मिनट तक फायरिंग की और पपला को लेकर फरार हो गए.
मुंडावर में पहले पिकअप और फिर स्कार्पियो लूटी
बदमाश पपला गुर्जर को छुड़वाने के बाद वहां से मुंडावर की ओर भागे. वहां उनकी कार टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद उन्होंने हथियारों की नोंक पर पिकअप लूटी. 300 मीटर के बाद आगे से स्कार्पियो आती दिखी, तो उन्होंने फिल्मी स्टाइल में स्कार्पियो लूटी और फरार हो गए.