अलवर. जिले में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है, आए दिन नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 400 से अधिक पहुंच चुका है. जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 8 मामले सामने आए. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 408 पहुंच चुकी है. बता दें कि 8 मरीजों में भिवाड़ी, टपूकड़ा और अलवर के मामले हैं.
भिवाड़ी में अब तक 100 से अधिक पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जबकि अलवर शहर में 80 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. लॉकडाउन में कोरोना पर नियंत्रण था, लेकिन अनलॉक में 348 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में साफ है कि आने वाले दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या जिले में बढ़ सकती है, क्योंकि लगातार जिले में नए लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी है.
पढ़ें: अलवर: कांग्रेस ने गलवान घाटी के शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
बता दें कि अलवर जिले में हजारों औद्योगिक इकाइयां हैं, जिनमें लाखों लोग काम करते हैं. रोजगार के लिए प्रतिदिन दूसरे राज्य व शहरों से बड़ी संख्या में श्रमिक अलवर आते हैं व अलवर से बाहर जाते हैं. ऐसे में लगातार कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है.
हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार मरीजों का इलाज किया जा रहा है, तो वहीं आयुर्वेद विभाग की तरफ से लोगों को काढ़ा पिलाने की प्रक्रिया लगातार जारी है. जिला प्रशासन लोगों को जागरुक करने में लगा है. जगह-जगह लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है, तो वहीं अन्य संस्थाओं की तरफ से भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने सहित अन्य जरूरी जानकारी दी जा रही है.