बहरोड़ (अलवर). जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. कस्बे के मुख्य चौराहे के पास स्पेयर पार्ट की दुकान में गल्ले से चोर दिन दहाड़े करीब 40 हजार पार कर ले गए. चोरी की पूरी वारदात दुकान के लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
वारदात के दौरान दुकान मालिक पास में बने गोदाम में सामान लेने गया था. जिस पर चोर ने मौका लगते ही गल्ले से रुपये चुरा कर ले गया. दुकान मालिक मनोज कुमार ने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे के वह दुकान के सामने बने गोदाम से सामान लेने गया था और सामान लेकर वापिस दुकान पर आया तो गल्ले के बाहर रुपये नीचे गिरे मिले. जिसके बाद तुरंत ही गल्ला खोलकर देखा तो होश उड़ गए. गल्ले में रखे करीब चालीस हजार रुपये गायब मिले. जिसके बाद सीसीटीवी चेक किया गया. जिसमें एक युवक आता दिखाई दिया और जो गल्ले में से रुपए लेकर फरार होता दिखा.
यह भी पढ़ें. अवैध शराब के खिलाफ डूंगरपुर पुलिस की कार्रवाई, 23 कार्टन शराब बरामद
जिसके बाद पुलिस को चोरी की सूचना दी गई. पुलिस अब सीसीटीवी में कैद युवक की तलाश में जुट गई है. वहीं दिनदहाड़े दुकान से रुपये चोरी हो जाने के बाद कस्बे में चर्चा बनी हुई है कि चोरों के हौसले कितने बुलंद है, जो सरेआम वारदात को अंजाम देते है.