अलवर. शहर कोतवाली थाना पुलिस ने एक अधिवक्ता के डीमैट बैंक खाते से फर्जीवाड़ा करने के आरोप में एक कंपनी के ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर विभिन्न कंपनियों के करीब 40 लाख रुपए के शेयर बेचकर का आरोप है. बताया गया कि आरोपी वर्तमान में रैली केयर कंपनी में ऑपरेटर के तौर पर सेवारत था. जबकि इस मामले में कंपनी के प्रबंधन सहित चार मुख्य आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं.
पीड़ित अधिवक्ता ने कहा कि वो लंबे समय से परेशान हो रहे थे. इस संबंध में कई बार पुलिस अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. हाल ही में अपनी समस्या लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे. एसपी के आदेश के बाद ये कार्रवाई हुई. शहर की काला कुआं कॉलोनी में रहने वाले अधिवक्ता हेमराज गुप्ता ने 31 दिसंबर, 2021 को कोतवाली थाना पुलिस में एक एफआईआर दर्ज करवाई थी.
इसे भी पढ़ें - धोखाधड़ी कर हड़पे 70 हजार रुपये...आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि रैली केयर कंपनी के प्रबंध निदेशक, डायरेक्टर और कंपनी में काम करने वाले एक कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य लोगों ने उनके व उनकी पत्नी विशाखा के डीमैट खाते का पासवर्ड लेकर उनके खाते से 40 लाख रुपए के शेयर बेच दिए. कंपनी के लोगों ने उनके पैसों को हड़प लिया है. इसकी जानकारी मिलते ही हेमराज गुप्ता ने कंपनी के प्रबंधन से बातचीत की, लेकिन उन्होंने उनकी एक न सुनी व पैसे देने से भी मना कर दिया. जिसके बाद उन्होंने उक्त मामले की शिकायत थाने में की.
वहीं, पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी, क्योंकि सभी फरार थे. इधर, पुलिस की ओर से भी आरोपियों को पकड़ने के लिए कोई खास कार्रवाई नहीं की जा रही थी. ऐसे में हेमराज अपनी समस्या को लेकर कई बार पुलिस अधिकारियों से भी मिले, लेकिन अधिकारियों ने उनकी नहीं सुनी. इसी बीच वो अपनी समस्या को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिले. पुलिस अधीक्षक के सामने अपनी समस्या रखी. इसके बाद एसपी के आदेश पर रैली केयर कंपनी के अलवर ऑफिस में कार्यरत ऑपरेटर कमल नाम के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की ओर से कहा गया कि इस मामले में जल्द ही कंपनी के अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाशी में लगातार छापेमारी कर रही है.