अलवर. जिले के महिला चिकित्सालय में डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती 3 लोगों को बुधवार दोपहर कोरोना रोग मुक्त होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया. इस अवसर पर हॉस्पिटल चिकित्सकों के साथ पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव मौजूद रहे. डॉ. करण सिंह ने कोरोना रोग मुक्त हो चुके लोगों को फूल देकर स्वस्थ्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दी और उनके घर के लिए रवाना किया.
पढ़ें: भरतपुर में मानसून की दस्तक, जमकर बरसे बादल, मौसम हुआ सुहावना
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुआ एक व्यक्ति हजूरी गेट और दूसरा व्यक्ति गुढा चुरानी का रहने वाला है. वहीं, तीसरी महिला है और भूधर कॉलोनी की रहने वाली है. इन 3 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद अब डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में 14 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से 2 लोग सामान्य चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं और और 7 मरीज जीएमटीसी कोविड सेंटर में भर्ती हैं. इसके अलावा 5 मरीजों का पेंशनर भवन में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में उपचार चल रहा है.
पढ़ें: राजस्थान में दवा बिकी तो जेल में होंगे बाबा रामदेव: रघु शर्मा
फिजीशियन डॉ. अशोक महावर ने बताया कि इस डेडीकेटेड कोविड सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. बुधवार के दिन 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. लेकिन, इनको अभी भी इनके घर पर 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. ये घर में अलग कमरे में रहेंगे और इनकी सारी सुविधाएं भी अलग रहेंगी. उन्होंने बताया कि यहां भर्ती सभी लोगों को समय पर भोजन, नाश्ता और नहाने की पूरी सुविधा दी जा रही है. इन सभी मरीजों को समय पर दवा दी जाती है. अब तक डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन 100 लोगों को कोरोना रोग मुक्त होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है.