भिवाड़ी (अलवर). क्षेत्र के फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित शहर के बाईपास के समीप भगत सिंह कॉलोनी में जोधपुर स्वीट कॉर्नर पर दो अज्ञात बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में यह भी सामने आया था कि आरोपियों की ओर से 10 लाख रंगदारी दिए जाने की भी डिमांड एक पर्ची के माध्यम से की गई थी, जोकि फायरिंग के समय आते वक्त दो लोग अंदर घुसे एक बाहर रह गया था. जिसने एक कर्मचारी को वह पर्ची थमा दी, जिसमें लिखा हुआ था कि 10 लाख पहुंचा देना अन्यथा कुछ भी हो सकता है.
पढ़ें- कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिला स्तरीय राजनीतिक नियुक्तियों के लिए करना होगा और इंतजार
पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया की आरोपी नितिन, रवि, अनिल उर्फ कट्टन को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है, जोकि हत्या और लूट जैसी घटनाओं में संलिप्त है. घटना का सहयोगी आरोपी सचिन अभी गिरफ्त में आना बाकी है. अभी पर्ची पर लिखे हुए नाम नरेंद्र उर्फ नब्बा को लेकर जांच भी जारी है. आरोपी अनिल उर्फ कट्टन पूरी घटना का मास्टर माइंड बताया गया है. मामले पर अभी जांच जारी है.