अलवर.आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने पर शिवाजी पार्क (Betting on IPL in Alwar) थाना पुलिस और क्यूआरटी टीम ने शिवाजी पार्क क्षेत्र के एक मकान से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में हरीश कुमार, भरत लखानी और हनी ग्रोवर शामिल हैं. हरीश कुमार और भरत लखानी अलवर के रहने वाले हैं जबकि हनी ग्रोवर हरियाणा का रहने वाला है. पुलिस ने इनके पास से दो लाख पांच हजार रुपए नगद, 16 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और एक एलईडी टीवी बरामद किया है. पुलिस ने कहा कि तीनों युवक राजस्थान रॉयल और कोलकाता नाइट राइडर्स (Rajasthan Royals Vs Kolkata Knight Riders) के मैच पर लोगों का पैसा लगवा रहे थे.
लैपटॉप की जांच पड़ताल के दौरान आईपीएल मैचों पर डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा के सट्टे का हिसाब-किताब मिला है. पुलिस पूछताछ में तीनों सटोरियों ने बताया कि वो नोएडा, दिल्ली, गुड़गांव में लोगों का पैसा लगवा रहे थे और आज यानी मंगलवार को ही अलवर आए थे. इसी दौरान पुलिस ने उनको पकड़ लिया. पुलिस तीनों युवकों का पुराना रिकॉर्ड खंगाल रही है.
कार्रवाई में इनके पास से मिले लैपटॉप और मोबाइल्स की भी जांच पड़ताल चल रही है. पुलिस ने कहा कि सभी 16 मोबाइल फोन एक्टिव थे और लगातार उन पर मैच में पैसे लगाने के लिए फोन आ रहे थे. पुलिस इस कार्रवाई को बड़ी सफलता मान रही है. उन्होंने कहा कि इनके अन्य साथियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.