अलवर. जिले में लगातार कोरोना पैर पसार रहा है. सबसे ज्यादा हालत खराब अलवर शहर के हैं. मंगलवार को अकेले अलवर शहर में 116 नए मामले सामने आए, जबकि पूरे जिले में कोरोना के 187 नए मरीज मिले. जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 443 पहुंच गई है. इसमें से 1 हजार 345 पॉजिटिव होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 47 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन की तरफ से तैयारियां और तेज कर दी गई है.
अलवर जिला लगातार कोरोना का हॉटस्पॉट बन रहा है. एक बार फिर से साल 2020 से हालात होने लगे हैं. मरीजों की संख्या कई गुना अधिक हुई है. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी लगातार संक्रमण बढ़ रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की तरफ से अलवर के बाजार मंगलवार को बंद कर दिए गए हैं. मंगलवार को शहर में पूरी तरीके से लॉक डाउन रहा. पुलिस की लगातार गस्त रही. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही. रात 8 बजे बाद घूमने वाले लोगों की जांच पड़ताल की गई व उनसे पूछताछ की गई. बिना काम के घूमने वाले लोगों के चालान काटे गए. यह सख्ती बढ़ती जा रही है. आमजन गाइडलाइन का जितना पालन करेंगे, उतना ही कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी. वरना सरकार व प्रशासन की सख्ती और बढ़ती जाएगी.
अलवर के ब्लॉक स्तरीय आंकड़ों पर एक नजर
अलवर के ब्लॉक स्तरीय आंकड़ों पर नजर डाले तो सबसे ज्यादा संक्रमण अलवर शहर में फैल रहा है. अलवर शहर में 116, बहरोड़-रामगढ़ में 11-11, किशनगढ़बास में 10, कोटकासम व लक्ष्मणगढ़ में 9-9, रैणी में 7, मुण्डावर में 5, थानागाजी मालाखेड़ा में 3-3 व राजगढ़, तिजारा व खेड़ली में 1-1 नया मरीज पाया गया.
पिछले 7 दिनों में जिले में पॉजिटिव की स्थिति
अलवर जिले में बीते 7 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो लगातार संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. 13 अप्रैल को 187 मरीज, 12 अप्रैल को 327, 11 अप्रैल को 180, 10 अप्रैल को 162, 9 अप्रैल को 135, 8 अप्रैल को 174 व 7 अप्रैल को 71 मरीज पॉजिटिव मिले थे.
अकेले अलवर शहर में पॉजिटिव
पिछले 7 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अलवर में कोरोना का संक्रमण कई गुना तेजी से बढ़ा हैं. 13 अप्रैल को 116, 12 अप्रैल को 168, 11 अप्रैल को 82, 10 अप्रैल को 75, 9 अप्रैल को 71, 8 अप्रैल को 79 व 7 अप्रैल को 42 नए मरीज मिले थे.