अलवर. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यहां लगातार कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद आंकड़ा 5816 पर पहुंच गया है. शुक्रवार को अलवर में 171 नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कोरोना से 27 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें: जोधपुर : कोरोना संक्रमण के बाद अब प्लाज्मा डोनेशन में भी बनेगा अग्रणी...
राजस्थान में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस अलवर में हैं. अलवर में इस समय 1704 मरीज एक्टिव हैं. यहां 1431 मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है और प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है. अलवर में शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना मरीज मिलने लगे हैं. किशनगढ़बास, खैरथल, तिजारा और नीमराना सहित जिले के सभी क्षेत्रों में लगातार कोरोना मरीज मिल रहे हैं.
वहीं, प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद जिले में लगातार हालात खराब हो रहे हैं. जिला कलेक्टर ने अलवर शहर के कोतवाली क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया था. इसके बाद मॉडिफाइड लॉकडाउन कोतवाली क्षेत्र में लागू है. वहीं, दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार प्रशासन की तरफ से सख्ती बढ़ती जा रही है. उसके बाद भी लगातार कोरोना मरीज मिल रहे हैं.
पढ़ें: अलवर में बिना टेस्ट के जारी होते हैं लाइसेंस...अधूरा पड़ा है ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक का काम
हालांकि, कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से सभी प्रोटोकोल यूज किए जा रहे हैं. कोरोना मरीजों के घर के आस-पास क्षेत्र को बंद किए जाने सहित अन्य जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही पुलिस-प्रशासन सख्ती बरतते हुए अलवर शहर के बाजारों को दोपहर 2 बजे तक बंद करा देता है. लगातार बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के चालान भी काटे जा रहे हैं और जिले की सीमाओं पर भी कोरोना संदिग्धों को लेकर पुलिस की निगरानी रहती है.
राजस्थान में शुक्रवार को सामने आए 1278 नए कोरोना मरीज
राजस्थान में शुक्रवार को 1278 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और पिछले 24 घंटों में 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों कुल आंकड़ा 58,692 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 846 लोगों की मौत हो चुकी है.