अलवर. मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सारंगपुरा में मां के साथ अस्पताल से लौट रहे बालक की करंट लगने से मौत हो गई. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और अब मुआवजे की मांग कर रहे हैं. गांव सारंगपुरा का रहने वाला सचिन पुत्र मंगल राम (उम्र 16 साल) मां के साथ हॉस्पिटल इलाज के लिए गया था. अस्पताल से लौटते समय रास्ते में 11 हजार केवीए की विद्युत लाइन टूटी हुई थी. रास्ते में अंधेरा होने के कारण सचिन उसकी चपेट में आ गया.
बिजली का झटका इतना तेज था कि सचिन अचेत होकर गंभीर रूप से (Boy dies due to negligence of electricity corporation in Alwar) झुलस गया. परिजनों ने अलवर के सामान्य चिकित्सालय में उसे भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने मालाखेड़ा थाने में जाकर एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. परिजन विद्युत विभाग को जिम्मेदार बताकर, मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें- राजस्थान : बस के करंट की चपेट में आने से तीन की मौत, आठ झुलसे
हादसे की सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी दी गई है. परिजनों ने कहा कि विद्युत निगम के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ. उनका आरोप है कि 11,000 केवीए विद्युत लाइन रास्ते में टूटकर पड़ी होने की जानकारी स्थानीय लोगों को नहीं दी गई. न ही विद्युत निगम के कर्मचारियों ने विद्युत लाइन की सप्लाई बंद की थी. जिसके चलते ये हादसा हुआ. परिजनों ने कहा कि जब तक उनको मुआवजा और न्याय नहीं मिलेगा, वे शव को नहीं लेंगे. विद्युत निगम के कर्मचारियों ने मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं.