बहरोड़(अलवर). जिले की नीमराना पुलिस ने लॉक डाउन के नियमों का पालन नहीं करने पर नीमराना पुलिस ने 12 लोगों सहित कई वाहनों के चालान काट कर गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी हरदयाल सिंह ने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार के आदेश पर कोरोना जैसी महामारी पर लॉक डाउन होने के बाद भी लोगों का उसका पालन नहीं करने पर कार्रवाई करते हुए एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कई वाहनों को जब्त किया है.
पढ़ें: LOCKDOWN: जयपुर जिले में कहीं से भी इन नंबरों पर करें शिकायत, 24 घंटे होगी सुनवाई
साथ ही प्रभारी ने बताया कि आगे भी अगर लोग प्रशासन का सहयोग नहीं करेगा, तो इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसलिए सभी लोगों से अपील है कि कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए अपना और अपने मिलने वालों का ध्यान रखें.