बहरोड (अलवर). जिले में होने वाले पंचायत समिति चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को हुई. जांच के दौरान अलग-अलग कारणों से भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीयों के 67 फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं.
नीमराना के 19 वार्डों के लिए कुल 222 फॉर्म जमा हुए थे. इन नामांकन पत्रों की जांच शनिवार रात तक जारी रही. जांच के दौरान भाजपा के 11, कांग्रेस के 10 और निर्दलीयों के 46 फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं. इन फॉर्मों में अलग-अलग तरीके की कमियां मिली हैं.
फॉर्म रिजेक्ट होते ही बीजेपी व कांग्रेस के प्रत्याशियों ने प्रशासन पर नेताओं से मिली भगत के आरोप सोशल मीडिया के माध्यम से लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर आरोप लगाया जा रहा है कि अपनी हार ना हो इसलिए प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों के फार्म रिजेक्ट करवा दिए है. जिससे उनकी जीत आसान हो जाए. जिन प्रत्याशियों के फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं उन्होंने कई आरोप लगाए हैं.