अलवर. जिले के रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के 100 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीनेशन किया गया. टीकाकरण के बाद प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी को आधे घंटे के लिए डॉक्टरों के निगरानी में रखी गई.
डॉ. निशांत शर्मा ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के तृतीय चरण में 100 लोगों की लिस्ट अलवर स्वास्थ्य विभाग से स्वीकृत होकर आई थी. वही प्रथम चरण में 88 लोगों के वैक्सीन टीकाकरण लगाया गया था. दूसरे चरण में 110 लोगों को टीकाकरण लगाया गया था.
निशांत शर्मा ने बताया कि टीकाकरण के बाद कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आया. साथ ही किसी तरह की कोई घबराहट या किसी को भी चक्कर आने की शिकायत नहीं मिली. बता दें विश्व में कोरोना महामारी के कारण लाखों लोगों की जान चली गई थी. इसके लिए कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. इसमें किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है. जब भी नंबर आए बेफिक्र होकर टीका लगवाए.
अलवर: सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने कस्टमर हायरिंग योजना का किया शुभारंभ, मंत्री टीकाराम रहे मौजूद
बजट घोषणा में सरकार ने 16 लाख रुपए की राशि का अनुदान दिया और चार-चार लाख रुपए राजवाड़ा व भानोत ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से दिए गए. इसमें दो ट्रैक्टर और कृषि उपकरण राजवाड़ा व भानोत ग्राम सेवा सहकारी समिति को दिए गए. इसके साथ-साथ दुर्घटना बीमा के तहत 10 लाख का चेक हल्दीना के किसान महेंद्र सिंह को दिया गया.