राजगढ़ (अलवर). जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलवर-करौली राजमार्ग के मध्य स्थित डोरोली बस स्टैंड के समीप ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार 7 साल के बालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया.
वहीं सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया. जिसके चलते सड़क मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. सूचना पर कोतवाल हरि सिंह, रैणी एसडीएम स्नेह लता, डीएसपी अंजलि अजीत जोरवाल मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश कर करीब 2 घंटे बाद जाम खुलवाया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर शाम ट्रेलर और बाइक की टक्कर हो गई. जिससे बाइक सवार दो जने घायल हो गए और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. डोरोली गांव के बैरवा मोहल्ला निवासी अजमेरी बैरवा अपने दो बच्चों के साथ पिनान से घरेलू राशन लेकर डोरोली गांव जा रहा था. डोरोली के पास अचानक राजगढ़ की ओर से तेज गति में आ रहा सफेद पाउडर से भरा ट्रेलर ने टक्कर मार दी. जिससे अजमेरी (35 वर्ष) पुत्र प्रभाती लाल बैरवा, बड़ा बेटा खुशीराम (10 वर्ष) पुत्र अजमेरी बुरी तरह घायल हो गए और छोटा बेटा राजकुमार उर्फ घोटिया (07 वर्ष) पुत्र अजमेरी की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें. Viral Video: जमीन विवाद में दो परिवारों के बीच लाठी भाटा जंग, 5 घायल
उक्त सभी को ग्रामीणों की सहायता से राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से अजमेरी और खुशी राम को अलवर रेफर कर दिया तथा मृतक को मोर्चरी में रखवाया गया. उधर गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर घटनास्थल पर जाम लगाकर विरोध जताना शुरू कर दिया.