केकड़ी(अजमेर). सदर थाना इलाके के खवास गांव में तालाब से कमल का फूल तोड़ने उतरे युवक की डूबने से मौत हो गई. पुलिस-प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से युवक के शव की तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक मृतक और उसके परिजन लक्ष्मी पूजन के समय काम में आने वाले फूल को बेचने का व्यापार करते हैं. इसी कारण करीब 6 लोग खवास गांव के तलाब में कमल के फूल तोड़ने गए थे. कमल का फूल तोड़ने के दौरान अंराई निवासी राजेश पुत्र कन्हैया लाल कीर की मौत हो गई. युवक के डूबने के बाद मौके पर मौजूद अन्य लोग मौके से भाग छूटे. हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.
पढ़ें. गर्भवती महिला और गर्भस्थ शिशु की मौत: परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे. मृतक के शव को तालाब से बाहर निकालने के लिए पुलिस के जवानों और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया . फिलहाल युवक के शव की तलाश जारी है. इसके चलते पुलिस प्रशासन ने अजमेर से रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया है.